मां लक्ष्मी ने बताया इंद्र को, क्यों कुछ लोग अमीर होते हैं और कुछ गरीब

By: Ankur Mundra Thu, 07 May 2020 08:38:30

मां लक्ष्मी ने बताया इंद्र को, क्यों कुछ लोग अमीर होते हैं और कुछ गरीब

धन पाने की लालसा में मां लक्ष्मी की पूजा तो सभी करते हैं लेकिन कुछ लोग अमीर बनते हैं और कुछ गरीब। ऐसे में एक बार स्वयं इंद्र देव ने माता लक्ष्मी से पूछ लिया कि सभी के पूजा करने के बाद भी आखिर क्यों कुछ लोग अमीर और कुछ गरीब होते हैं। स्वयं इंद्र देव माता लक्ष्मी ने बताया व्यक्ति अपने कर्मों से अमीर-गरीब बनता हैं और उससे भी ज्यादा जरूरी है की जो मेरी पूजा अर्चना करता है वो उसका मान सम्मान भी बनाए रखें अर्थात आराधना पूरी श्रद्धा से नहीं करेंगे तो आपको कोई लाभ नहीं मिलेगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,mother lakshmi ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, मां लक्ष्मी, अमीर और गरीब

इसके अलावा लक्ष्मी माता का वास उस घर में संभव नहीं है जहां दिन रात क्लेश का माहौल हो। लक्ष्मी माता ने स्वयं इंद्र देव को बताया था कि कोई व्यक्ति चाहे कितनी ही मेरी पूजा अर्चना क्यों ना कर लें लेकिन मैं उस घर में नहीं रह सकती जहां शांति ना हो। लक्ष्मी का वास वहीं होता हैजहां सुख शांति हो और परिवार में लोग मिल जुलकर रहते हों। लक्ष्मी माता का वास वहां नहीं होता जिस घर में दिन रात क्लेश का माहौल हो और लोग लड़ाई झगडे में ही लगे रहते हों।

इसलिए अगर आप भी अमीर और धनवान बनना चाहते हों तो अपने घर में शांति बनाए रखें और कभी भी किसी प्रकार का कोई क्लेश ना करें अन्यथा लक्ष्मी माता रूठकर आपके घर से जा सकती हैं। जहां गृहस्वामिनी का सम्मान नहीं होता है, गृह लक्ष्मी उस घर को भी त्याग देती है। लक्ष्मी मां ने कहा मेरा एक रूप अन्न भी है। कुछ लोग क्रोध आने पर भोजन की थाली फेंक देते हैं। इस तरह की आदत धन, वैभव एवं पारिवारिक सुख के लिए नुकसानदायक होती है। जहां अन्न का किसी भी रुप में अपमान होता है वहां भी मैं नहीं रहती।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com