इन 5 गलतियों की वजह से मां लक्ष्मी होती हैं नाराज

By: Ankur Mundra Tue, 21 Apr 2020 06:02:29

इन 5 गलतियों की वजह से मां लक्ष्मी होती हैं नाराज

धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा सभी चाहते है ताकि जीवन में कभी भी कोई आर्थिक परेशानी ना आए। इसके लिए व्यक्ति द्वारा मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के कई प्रयास भी किए जाते हैं। लेकिन व्यक्ति द्वारा अनजाने में कई गलतियां ऐसी हो जाती हैं जो मां लक्ष्मी को नाराज कर देती हैं और धन की देवी मां लक्ष्मी घर में प्रवेश नहीं करती हैं। तो आइये जानते हैं उन गलतियों के बारे में जो मां लक्ष्मी को नाराज करती हैं।

दीया

जिन घरों में सुबह और शाम के समय दीया और आरती नहीं की जाती, देवी लक्ष्मी उसके घर का त्याग कर देती हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,mother lakshmi,mistakes with maa laxmi ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, मां लक्ष्मी की नाराजगी, व्यक्ति की गलतियां

सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सोना

शास्त्रों में सूर्योदय के बाद और सूर्यास्त के समय सोना वर्जित माना गया है। इस समय पर सोने पर देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।

गंदे कपड़े

जो व्यक्ति गंदे तरीके से रहता है और हमेशा गंदे कपड़े पहनता है उसके घर से मां लक्ष्मी दूर हो जाती हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,mother lakshmi,mistakes with maa laxmi ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, मां लक्ष्मी की नाराजगी, व्यक्ति की गलतियां

क्रोध

जो व्यक्ति हमेशा घर में या अपनों पर क्रोध करता है और लड़ाई-झगड़ा करता है, धन की देवी लक्ष्मी उस व्यक्ति और उस घर से दूर चली जाती हैं।

अनादर

जहां पर गुरु, साधु और शास्त्रों का अनादर होता है। देवी लक्ष्मी वहां अपना निवास स्थान कभी नहीं बनाती।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com