इन मंत्रों के जाप से करें माता सरस्वती को प्रसन्न, परीक्षा में मिलेगी सफलता

By: Ankur Thu, 05 Mar 2020 06:21:44

इन मंत्रों के जाप से करें माता सरस्वती को प्रसन्न, परीक्षा में मिलेगी सफलता

परीक्षा का समय चल रहा हैं और सभी चाहते हैं कि उन्हें परीक्षा में सफलता प्राप्त हो और इसके लिए वे पढ़ाई में मेहनत के साथ ही भगवान से भी आशिर्वाद मांगते हैं। ऐसे में आपको विद्या और बुद्धि की देवी मां सरस्वती की आराधना करने की जरूरत होती हैं जिनके आशीर्वाद से स्मरण शक्ति बढती हैं और परीक्षा में सफलता पाने की राह आसान होती हैं। आज हम आपके लिए कुछ सरस्वती मंत्रों की जानकारी लेकर आए हैं जिनके जाप से मां सरस्वतीको प्रसन्न किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं उन मन्त्रों के बारे में।

भाग्य को संवारेगा मोती, जानें इसका सही इस्तेमाल

आपकी हर चिंता को दूर करेंगे फेंगशुई क्रिस्टलस, जानें इनके बारे में

astrology tips,astrology tips in hindi,maa saraswati,saraswati mantras,success in exam ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, मां सरस्वती, सरस्वती मंत्र, परीक्षा में सफलता

- 'ॐ शारदा माता ईश्वरी मैं नित सुमरि तोय हाथ जोड़ अरजी करूं विद्या वर दे मोय।'

- सरस्वती गायत्री मंत्र : 'ॐ वागदैव्यै च विद्महे कामराजाय धीमहि। तन्नो देवी प्रचोदयात्‌।'

- नमस्ते शारदे देवी, काश्मीरपुर वासिनी, त्वामहं प्रार्थये नित्यं, विद्या दानं च देहि में,
कंबू कंठी सुताम्रोष्ठी सर्वाभरणंभूषिता, महासरस्वती देवी, जिव्हाग्रे सन्नी विश्यताम् ।।
शारदायै नमस्तुभ्यं , मम ह्रदय प्रवेशिनी, परीक्षायां समुत्तीर्णं, सर्व विषय नाम यथा।।

- 'शारदा शारदांभौजवदना, वदनाम्बुजे। सर्वदा सर्वदास्माकमं सन्निधिमं सन्निधिमं क्रियात्।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com