अक्षय तृतीया 2020 : इन 10 में से किसी एक का पूजन कर मां लक्ष्मी को करें प्रसन्न

By: Ankur Sat, 25 Apr 2020 06:53:22

अक्षय तृतीया 2020 : इन 10 में से किसी एक का पूजन कर मां लक्ष्मी को करें प्रसन्न

वैशाख मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पावन पर्व मनाया जाता हैं। इसे आखा तीज के नाम से भी जाना जाता हैं। इस दिन को मांगलिक कार्यों के लिहाज से बेहद शुभ माना जाता हैं जिसका अक्षय फल प्राप्त होता हैं। इस दिन की गई पूजा मां लक्ष्मी को प्रसन्न करती हैं और आपके जीवन में आई आर्थिक तंगी को दूर करने का काम करती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें से किसी एक का पूजन कर भी मां लक्ष्मी को प्रसन्न किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन चीजों के बारे में।

एकाक्षी नारियल : प्रकृति‌ में आमतौर पर तीन आंखों वाले नारियल म‌िलते हैं। लेक‌िन हजारों में कभी-कभी ऐसा नारियल भी म‌िल जाता है ज‌िसकी एक आंख होती है। इस नारियल लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है। अक्षय तृतीया के द‌िन एकाक्षी नारियल घर में पूजा स्‍थान में स्‍थाप‌ित करने से देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्‍त होती है।

श्री यंत्र : अक्षय तृतीया के द‌िन घर में श्री यंत्र की स्‍थापना भी धन की परेशानी दूर करने के ल‌िए कारगर माना गया है।

astrology tips,astrology tips in hindi,akshaya tritiya 2020,aakha teej 2020,maa laxmi ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, अक्षय तृतीया 2020, आखा तीज 2020, मां लक्ष्मी

चरण पादुका : इस द‌िन सोने या चांदी के लक्ष्मी की चरण पादुका घर में रखें और इसकी न‌ियम‌ित पूजा करें। क्योंक‌ि जहां लक्ष्मी के चरण पड़ते हैं वहां अभाव नहीं रहता है।

कौड़‌ियां : क‌िसी जमाने में कौड़‌ियों से चीजें खरीदी और बेची जाती थी और अब इसे कोई पूछता नहीं। लेक‌िन बहुत कम लोग जानते हैं क‌ि इसमें देवी लक्ष्मी को आकर्ष‌ित करने की क्षमता होती है। इनका प्रयोग तंत्र मंत्र में भी होता है। इसका कारण यह है क‌ि देवी लक्ष्मी के समान ही कौड़‌ियां समुद्र से उत्पन्न हुई हैं। न‌ियम‌ित केसर और हल्‍दी से इसकी पूजा देवी लक्ष्मी के साथ करने से आर्थ‌िक परेशान‌ियों में लाभ म‌िलता है, ऐसी मान्यता है।

पारद की लक्ष्मी देवी: धन की देवी को अपने घर में लाना चाहते हैं, उन्हें अपने घर में रोकना चाहते हैं तो अक्षय तृतीया के द‌िन पारद की लक्ष्मी देवी या अन्य कोई भी शुभ सामग्री की पूजा करें।

कछुआ : स्फट‌िक का बना कछुआ पूजा में रखें।

astrology tips,astrology tips in hindi,akshaya tritiya 2020,aakha teej 2020,maa laxmi ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, अक्षय तृतीया 2020, आखा तीज 2020, मां लक्ष्मी

शंख : लक्ष्मी के हा‌थ में स्‍थ‌ित दक्ष‌िणवर्ती शंख भी धनदायक माना गया है। आप इसे अक्षय तृतीया पर पूजन में रख सकते हैं।

बांसुरी : इस दिन बांसुरी की पूजा से भी घर में आर्थिक समृद्धि आती है।

मिट्टी की सामग्री : मिट्टी के बने सजावटी या पूजा संबंधी या उपयोगी सामान घर में रखने से घर की नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं।

घंटी : चांदी की मधुर ध्वनि करने वाली घंटी भी इस दिन पूजा में रखने से घर में मिठास बनी रहती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com