इन 6 आदतों में सुधार लाकर करें लक्ष्मी जी को प्रसन्न, जीवन में होगा सुख-समृद्धि का आगमन

By: Ankur Thu, 14 Nov 2019 08:36:14

इन 6 आदतों में सुधार लाकर करें लक्ष्मी जी को प्रसन्न, जीवन में होगा सुख-समृद्धि का आगमन

हर व्यक्ति की अपने जीवन में यही कामना होती हैं कि सुख-समृद्धि बनी रहे और मां लक्ष्मी की कृपा से कभी भी धन की कमी ना आए। लेकिन अपनी इस चाहत का दमन हम ही करते हैं अपनी कुछ आदतों से। जी हां, व्यक्ति की कुछ आदतें ऐसी होती हैं जो मां लक्ष्मी को निराश करती हैं। अगर उनमें सुधार कर लिया जाए तो जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन किया जा सकता हैं। आज हम आपके लिए उन्हीं आदतों की जानकारी लेकर आए हैं जिन्हें समय रहते त्यागकर कंगाली से बचा जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं उनके बारे में।

- रोज खाली हाथ लौटने पर धीरे-धीरे उस घर से लक्ष्मीजी का वास कम होगा और घर के सदस्यों पर नकारात्मक या निराशा के भाव आने लगते हैं। इसके विपरीत घर लौटते समय कुछ-न-कुछ वस्तु लेकर आएं, तो उस घर में बरकत होती है।

astrology tips,astrology tips in hindi,make lakshmi ji happy,improving these habits,safe from poverty ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, माँ लक्ष्मी के उपाय, कंगाली से बचने के उपाय, आदतों में सुधार

- ऐसे व्यक्ति जो उठने के बाद बिस्तर को व्यवस्थित रूप से नहीं रखते और अपने कपडे भी बिस्तर पर छोड़ देते है।साथ ही ऐसे लोग खुश होते हुए भी उदास रहते है। ऐसे लोगो की दिनचर्या भी अच्छी नहीं रहती है।

- हमारे घर जब भी कोई बाहर से आए, चाहे घर का सदस्य हो या मेहमान तो उसे चाय-पानी अवश्य पिलाएं। यहां तक कि काम करने वाले ही क्यों न हो, उसे स्वच्छ पानी जरूर पिलाएं। ऐसा करने से आप राहु का सम्मान करते हैं और आपके घर में कभी राहु का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता।

- यदि आपको कहीं पर भी थूकने की आदत है तो इससे बचे। यदि आपको मान-सम्मान और यश भले ही मिल रहा हो लेकिन वह ज्यादा समय तक नहीं रह पायेगा। आप चाहे तो थूकने के लिए वाश बेसिन का उपयोग कर सकते है।

- जिन लोगों को अपनी झूठी थाली या बर्तन वहीं उसी जगह पर छोड़ने की आदत होती है तो उनको सफलता कभी भी स्थायी रूप से नहीं मिलती, बहुत मेहनत करनी पड़ती है, और ऐसे लोग अच्छा नाम नहीं कमा पाते।

- घर में रखे पौधे भी हमारे परिवार का हिस्सा होते है। इसलिए उनकी देखभाल और उनसे प्यार करना हमारा कर्तव्य होता है। जिस घर के लोग प्रतिदिन पौधों को पानी देते है वे लोग सूर्य, बुध और चन्द्रमा का सम्मान करते है। तथा ऐसे लोग सारी परेशानियों से दृढ़तापूर्वक मुकाबला करते हैं। साथ ही उन्हें वैराग्य, खिन्नता, निराशा जैसी अन्य परेशानी नहीं होती।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com