Holi 2020 : इस 1 मंत्र से करें बजरंगबली को प्रसन्न, मिलेगी विशेष कृपा

By: Ankur Tue, 10 Mar 2020 06:59:58

Holi 2020 : इस 1 मंत्र से करें बजरंगबली को प्रसन्न, मिलेगी विशेष कृपा

आज धुलंडी का दिन हैं अर्थात रंगों से खेलने का दिन। आज के दिन सभी तरफ रंगों की बौछार दिखाई देती हैं। इसी के साथ ही आज मंगलवार अर्थात बजरंगबली का भी दिन है। ऐसे में आज सुनहरा मौका हैं कि आप हनुमान जी को प्रसन्न कर विशेष कृपा प्राप्त कर सकें। बजरंगबली को आज के दिन चढ़ाया गया चोला सफलता दिलाने वाला और कामना पूरी करने वाला होता है। तो आइए जानते हैं कि होली के दिन हनुमानजी को किस प्रकार चोला चढ़ाना चाहिए।

सच्चे मन से प्रभु श्रीराम का ध्यान कर मन-तन स्वच्छ कर शुद्ध हो जाएं और साफ वस्त्र धारण करें। यदि लाल रंग की धोती पहने तो और भी अच्छा रहेगा। ध्यान रहे कि हनुमानजी को चोला चढ़ाने के लिए चमेली के तेल का ही उपयोग करें। चोला चढ़ाते समय चमेली के तेल का एक दीपक हनुमानजी के सामने जला कर रख दें।

astrology tips,astrology tips in hindi,bajrangbali mantra,mantra on holi ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, बजरंगबली के लिए मंत्र, होली पर मंत्र

श्रद्धा अनुसार पूजन करें और चोला चढ़ाते समय प्रभु राम और श्री हनुमान का स्मरण और जप करें। चोला चढ़ाने के पश्चात हनुमानजी को गुलाब के फूल की माला पहनाएं और केवड़े का इत्र हनुमानजी की मूर्ति के दोनों कंधों पर थोड़ा-थोड़ा छिटक दें।

अब एक साबूत पान का पत्ता लें और इसके ऊपर थोड़ा गुड़ व चना रख कर हनुमानजी को भोग लगाएं। भोग लगाने के बाद उसी स्थान पर थोड़ी देर बैठकर तुलसी की माला से नीचे लिखे मंत्र का जप करें। कम से कम 5 माला जप अवश्य करें।

मंत्र

राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे।
सहस्त्र नाम तत्तुल्यं राम नामं वारानने।।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com