महाशिवरात्रि 2019: शिवरात्रि पर इस तरह दे शुभकामना संदेश, जीवन में आएगी सकारात्मकता

By: Ankur Mon, 04 Mar 2019 08:43:48

महाशिवरात्रि 2019: शिवरात्रि पर इस तरह दे शुभकामना संदेश, जीवन में आएगी सकारात्मकता

महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2019) का पर्व अपने साथ भक्ति का सैलाब लेकर आता है जो आस्था से जुड़ा होता है और सभी के जीवन में सकारात्मकता लेकर आए हैं। इस दिन भक्ति के साथ ही सभी एक-दूसरे को शुभकामना देते है और उनके जीवन में सभी शुभ कार्यों की कामना करते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही शुभकामना सन्देश (Mahashivratri Wishes, Mahashivratri Whatsapp Status, Whatsapp Messages, Mahashivratri sms) बताने जा रहे हैं।

mahashivratri 2019,mahashivratri wishes,mahashivratri whatsapp status,whatsapp messages,mahashivratri sms ,महाशिवरात्रि,महाशिवरात्रि 2019,महाशिवरात्रि शुभकामना सन्देश

* शिव की बनी रहे आप पर छाया, पलट दे जो आपकी किस्मत की काया ।
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में, जो कभी किसी ने भी ना पाया ।।
महा शिवरात्रि की हार्दिक बधाई !

mahashivratri 2019,mahashivratri wishes,mahashivratri whatsapp status,whatsapp messages,mahashivratri sms ,महाशिवरात्रि,महाशिवरात्रि 2019,महाशिवरात्रि शुभकामना सन्देश

* शिव की महिमा अपरम्पार, शिव करते सबका उद्धार ।
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे और, भोले शंकर आपके जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ भर दे ।।
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !

mahashivratri 2019,mahashivratri wishes,mahashivratri whatsapp status,whatsapp messages,mahashivratri sms ,महाशिवरात्रि,महाशिवरात्रि 2019,महाशिवरात्रि शुभकामना सन्देश

* ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ ।
भस्म से होता जिनका श्रृंगार, मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ ।।
महा शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !

mahashivratri 2019,mahashivratri wishes,mahashivratri whatsapp status,whatsapp messages,mahashivratri sms ,महाशिवरात्रि,महाशिवरात्रि 2019,महाशिवरात्रि शुभकामना सन्देश

* पी के भांग जमा लो रंग, जिन्दगी बीते खुशियों के संग ।
लेकर नाम शिव भोले का, दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग ।।
महा शिवरात्रि की हार्दिक बधाई !

mahashivratri 2019,mahashivratri wishes,mahashivratri whatsapp status,whatsapp messages,mahashivratri sms ,महाशिवरात्रि,महाशिवरात्रि 2019,महाशिवरात्रि शुभकामना सन्देश

* बाबा ने जिस पर भी डाली छाया, रातो रात उसकी किस्मत की पलट गई छाया ।
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही, जो कभी किसी ने ना पाया ।।
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com