Chaitra Navratri Festival 2018 - मातारानी के ये मंत्र दिलाते है शुभफल
By: Kratika Mon, 19 Mar 2018 4:14:16
नवरात्री के दिन चल रहे हैं और इसमें मातारानी के नौ रूपों की पूजा की जाती हैं, उन्हें भोग लगाया जाता हैं और प्रसन्न किया जाता हैं। इस नवरात्री के त्योंहार में सभी भक्त मातारानी को प्रसन्न करने में लगे रहते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मंत्र लेकर आये हैं जिनके उच्चारण मात्र से माँ दुर्गा प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों पर अपनी कृपा की वर्षा करती हैं। तो आज जो हम आपको जो मंत्र बताने जा रहे हैं इन नवरात्रा के दिनों में आपको जरूर इनका उच्चारण करना चाहिए। इन मन्त्रों के जाप से आप अपने जीवन में सभी सुखो को प्राप्त करेगे। तो आइये जानते हैं मातारानी को प्रसन्न करने वाले मन्त्रों के बारे में।
* ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे 11 बार इस मन्त्र का जाप रोज करे।
* ॐ जयंती मंगलाकाली भद्रकाली कपालिनी दुर्गाक्षमा शिवाधात्री स्वः स्वधा नमोस्तुते।
* या देवी सर्वभूतेषु तुष्टिरूपेण संस्तितः नमस्तस्ये नमस्तस्ये नमस्तस्ये नमो नमः।
* ॐ सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके, शरण्येत्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते।