इन 10 जगहों पर हनुमान जी अपने कदम भी नहीं रखते, जानें और बरतें सावधानी
By: Ankur Fri, 06 Sept 2019 09:11:32
इस कलयुग के समय में सभी अपने इष्ट देव की पूजा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं। इन्हीं में से कई लोग हनुमान जी की पूजा भी करते हैं और उनको प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं। माना जाता हैं कि कलयुग में हनुमान जी स्वयं इस धरती पर मौजूद हैं। सभी भक्तगण की चाहत होती हैं कि हनुमान जो को प्रसन्न कर अपने घर पर बुलाया जाए। लेकिन कई ऐसी जगह हैं जहां हनुमान जी कदम भी नहीं रखते हैं। तो आइये जानें उनके बारे में और बरतें सावधानी।
- जहां पर महिलाओं का अपमान होता हो और उन्हें हीन भावना से देखा जाता है उस घर में हनुमान जी की पूजा करने से भी उनका आशीर्वाद नहीं मिलता।
- जहां किसी भी प्रकार की तांत्रिक क्रिया की जाती है वहां पर भी हनुमान जी नहीं जाते।
- जिस घरों में बेजुबान जानवरों पर अत्याचार होता है वहां पर हनुमान जी नहीं जाते।
- ऐसे घरों में हनुमान जी कभी नहीं जाते जहां उनके आराध्य भगवान की पूजा नहीं होती है।
- जो लोग अक्सर बात बात में झूठ बोलते हैं और मांस-मदिरा का ही सेवन करते हैं वहां पर हनुमान जी नहीं जाते।
- जिन घरों में हमेशा कलह होती है और परिवार में एकता नहीं रहती, भाईयों में आपस में झगड़े होते रहते हैं वहां पर हनुमान जी की कृपा नहीं बरसती।
- जिन घरों में साफ सफाई नहीं रहती वहां पर हनुमानजी नहीं जाते हैं।
- जो लोग कपटी स्वभाव के होते हैं हनुमान जी उनकी पूजा से कभी भी प्रसन्न नहों होते हैं।
- जिन घरों में हर समय संतों का अपमान और निरादर होता रहता हो। वह हनुमान की कृपा नहीं रहती है।
- जो लोग बेईमानी से धन या संपत्ति अर्जित करके अपना और परिवार का पालन-पोषण करते हैं। ऐसे लोगों पर बजरंगबली प्रसन्न नहीं होते।