तुला राशिफल 22 मार्च: घर की कलह से किनारा कर लें
By: Priyanka Maheshwari Sun, 22 Mar 2020 08:29:27
ग्रह स्थिति अच्छी बनी है। दैनिक काम-काज और बढ़ जाएगा। आपके आर्थिक अनुमान सही नहीं जा रहे हैं जितना आप सोच रहे हैं, आवश्यकता उससे बहुत ज्यादा है। आपका काम तो बनेगा परन्तु कोशिश भी उतनी ही ज्यादा करनी पड़ेगी। भागीदारी के मामलों में सावधनी से निर्णय लें, बृहस्पति अनुकूल नहीं पड़ रहे। घर-परिवार के मामले कुछ परेशान करेंगे। राहु नहीं चाहते कि कोई बात आसानी से सुलझ जाए। किसी के मन में षडय़ंत्र जैसी धारणा चल रही है। किसी अन्य मामले में एक साहस भरा निर्णय ले सकते हैं, जिससे आपका काम-काज आगे बढ़े। व्यवसाय के मामले में कानूनी सलाह की जरूरत पड़ सकती है। आज यात्रा लाभ दे सकती है। आपके मातृ पक्ष के लिए समय शुभ बना हुआ है। घर की कलह से किनारा कर लें और काम में व्यस्त हो जाएं।