आपके भाग्यशाली जीवन को दर्शाता है हाथ में बना यह अक्षर
By: Ankur Thu, 03 Oct 2019 08:47:09
ज्योतिष विद्या में हस्तरेखा का बड़ा महत्व माना जाता हैं और लोगों को सबसे ज्यादा विश्वास भी हस्तरेखा शास्त्र (Palmistry) पर ही होता हैं। इसकी मदद से व्यक्ति के आने वाले जीवन में घटित होने वाली घटना के बारे में सतर्क हुआ जा सकता हैं। हथेली में कई राज छिपे होते हैं। इसी तरह एक अक्षर होता हैं एम (M) जिसका हथेली में होना अच्छे भाग्य की ओर संकेत देता हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि जिसके हाथ में एम (M) होता हैं उनका जीवन और स्वभाव कैसा होता हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
- ऐसे लोग मित्रता दिल से निभाते हैं। अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के प्रति काफी ईमानदार (Faithfull) होते है। इनके मित्र भी इनसे कभी झूठ नहीं बोलते और हर पल मित्रता निभाने को तत्पर रहते हैं और अपने दोस्तों के लिए बहुत खास होते हैं।
- जिस विवाहित स्त्री और पुरुष के हाथ में यह अक्षर बनता है, तो वो दोनों एक दूसरे के लिए बहुत ही बेहतर साबित होते है और दोनों के वैवाहिक जीवन (Married Life) में सुख बना रहता है।
- जिन व्यक्तियों के हाथ में अक्षर एम (M) बनता है वह बेहद किस्मत वाले होते हैं। ऐसे व्यक्तियों पर भगवान की विशेष कृपा रहती है। ऐसे लोग काफी बुद्धिमान होते हैं और जिस किसी भी कार्य को करते है, उस कार्य में उन्हें सफलता (Success) अवश्य ही हासिल करते है। आइए जानते है, जिनकें हाथ में भी बनता है यह निशान तो कैसा रहता है उनका स्वभाव।
- जिन व्यक्तियों के हाथ पर एम अक्षर बनता है, वह बहुत ही तीव्र बुद्धि के होते है। ऐसे लोगों के लिए व्यापर करना बहुत शुभ होता है। इन्हें व्यापार (Business) में अपार सफलता प्राप्त होती है और अच्छे व्यापारिक मित्र भी मिलते है।
- ऐसे व्यक्तियों को किसी भी बात का भय (Fear) नहीं होता है, क्योंकि ये लोग दिल के सच्चे होते है और कभी भी झूठ का सहारा नहीं लेते। इनमें किसी भी तरह का बनावटीपन नहीं होता है।