सिंह राशिफल 22 मार्च: आज यात्रा शुभ नहीं है
By: Priyanka Maheshwari Sun, 22 Mar 2020 08:29:04
किसी विशेष कार्य को करने की आवश्यकता बन रही है, आप अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे। आज दोपहर तक छोटे-छोटे कई काम निपटाने में लगे रहेंगे परन्तु दोपहर बाद अपना विशेष काम करने में लग जायेंगे। यात्रा का भारी दबाव है, परन्तु आज यात्रा शुभ नहीं है। संतान की समस्याएं बहुत ज्यादा हैं और उसके लिए परिवार के किसी अन्य सदस्य को ही आगे कर देना ठीक है। ऋण के लेन-देन में सुविधा हो सकती है। किसी नये व्यक्ति से मदद मिलेगी। आज मंगल बलवान हैं और न केवल आपके काम घंटे बढ़ेंगे बल्कि देर रात्रि तक काम करते रहेंगे। अद्र्धरात्रि के आस-पास कोई महत्वपूर्ण निर्णय कर सकते हैं।