लड़कियों की गर्दन से जाने उनका स्वभाव
By: Ankur Sat, 10 Mar 2018 3:43:24
सामुद्रिक शास्त्र जो कि भारतीय ज्योतिष शास्त्र की एक ऐसी शाखा हैं जिससे व्यक्ति की शारीरिक संरचना को देखते हुए उनके स्वभाव के बारे में पता लगाया जा सकता हैं। किसी भी व्यक्ति को देखकर उसके बारे में जानना सामुद्रिक शास्त्र से ही हो सकता हैं। इसी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं गर्दन को देखकर किसी के भी व्यक्तित्व के बारे में जानना। तो आइये जानते हैं किस तरह किसी की गर्दन को देखकर उनके बारे में पता किया जा सकता हैं।
* मोटी गर्दन : सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिस इंसान की गर्दन सामान्य से अधिक मोटी होती है, उस पर आसानी से भरोसा नहीं किया जा सकता। ऐसे लोग क्रोध करने वाले होते हैं। पैसा होने पर इनमें अभिमान भी आ सकता है।
* छोटी गर्दन : अगर गर्दन सामान्य से छोटी है तो ऐसे लोग कम बोलने वाले कंजूस व् घमंडी होते है ऐसे लोगों का फ़ायदा उठाते है मगर इन्हें इस बात का पता भी नहीं चलता।
* पतली गर्दन : जिनकी गर्दन पतली होती है और नसे दिखाई देती है वे व्यक्ति आलसी होते है। ये अपने सामान्य जीवन से शीघ्र ही संतुष्ट हो जाते है, इनमे महत्वकांक्षा की कमी होती है। ये रोगो से घिरे होते है और जल्दी बिना किसी बात को समझे ही क्रोधित हो जाते है।
* गोल गर्दन : जिन लोगो की गर्दन गोल होती है और साथ ही मजबूत भी होती है उनके बारे में कहा जाता है कि ऐसे लोग आर्थिक रूप से धनी होते है इनका स्वभाव भी बहुत सरल होता है इस तरह की गर्दन वाले लोग अपनी गर्दन की तरह परफेक्ट होते है।
* ऊंट जैसी गर्दन : ऐसी गर्दन पतली व ऊंची होती है। ऐसे लोग आमतौर पर सहनशील व मेहनत करने वाले होते हैं। इनमें से कुछ लोग धूर्त भी होते हैं। ये लोग अपना हित साधने में लगे होते हैं और समय आने पर किसी भी हद तक जा सकते हैं।
* सुन्दर एवं मांसल गर्दन : ऐसी गर्दन वाले व्यक्ति जीवन में सुख एवं सुविधाओं को प्राप्त करते है एवं स्वभाव से कोमल और मधुर होते है।
* आदर्श गर्दन : ऐसी गर्दन पारदर्शी व सुराहीदार होती है, जो आमतौर पर महिलाओं में पाई जाती है। ऐसी गर्दन कला प्रिय, कोमल, ऐश्वर्य और भोग की परिचायक होती है। ऐसे लोग सुख का जीवन जीते हैं।