छोटी उंगली में छिपे हैं कई बड़े राज, इन तरीकों से लगाए इसका पता

By: Ankur Thu, 20 June 2019 07:11:45

छोटी उंगली में छिपे हैं कई बड़े राज, इन तरीकों से लगाए इसका पता

हिन्दू धर्म में हस्तरेखा ज्ञान को बड़ा महत्व दिया गया है और लोग इसके अनुसार ही अपने जीवन के कार्यों को संपन्न करते हैं। जी हाँ, हस्तरेखा ज्ञान के मुताबिक़ हमारे जीवन में चल रही सभी घटनाओं की जानकारी का पता लगाया जा सकता हैं और उस अनुरूप अपने कार्यों को संपन्न करा जा सकता हैं। आज हम आपके लिए छोटी उंगली(तर्जनी) से जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं जो अपनेआप में कई राज बयाँ करती हैं। तो आइये जानते हैं किस तरह पता करें छोटी उंगली की मदद से अपने जीवन के राज।

- जिन लोगों की छोटी उंगली और अनामिका उंगली (रिंग फिंगर), दोनों बराबर होती हैं उन लोगों की राजनीति में बेहद दिलचस्पी होती है। ये लोग एक अच्छे राजनीतिज्ञ हो सकते हैं।

- जिनकी छोटी उंगली, अनामिका उंगली की तरफ झुकी हुई दिखाई देती है वें लोग अच्छे बिजनेसमैन साबित होते हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,hand reading tips,tarjani finger tips,facts of life by hand reading ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, हस्तरेखा ज्ञान, तर्जनी उंगली से राज, जीवन के फैक्ट्स

- कुछ लोगों की छोटी उंगली बहुत ज्यादा लंबी होती है। ऐसे लोग बहुत चालाक किस्म के होते हैं। ये लोग दूसरों से अपने काम को बड़े चतुराई से पूरा करा लेते हैं।

- जिन लोगों की छोटी उंगली की अच्छा बनावट हो, लंबी हो, सुंदर हो, भरी हुई हो, ये लोग दूसरों को बहुत आराम से प्रभावित करने वाले होते हैं।

- जिन लोगों की छोटी उंगली सामान्य लंबाई से भी कम होती है तो ये लोग हर काम जल्दबाजी में करते हैं। ये लोग बहुत ही नासमझ होते हैं।

- जिन लोगों की तर्जनी उंगली आगे से नुकीली होती है, वे दिमाग के बहुत धनी होते हैं।

- अगर किसी की छोटी उंगली, अनामिका उंगली से दूर है, ऐसे लोग अपने काम को पूरी आजादी से करना पसंद करते हैं।

- यदि किसी की छोटी उंगली का पहला भाग ज्यादा लंबा है, ऐसे लोग बातों के शौकीन होते हैं।

- अगर किसी की छोटी उंगली का दूसरा भाग ज्यादा लंबा हो तो वह बहुत चालाक होता है।

- जिनकी छोटी उंगली का अंतिम भाग अधिक लंबा हो तो ऐसे लोग खरीदारी के मामले में बहुत तेज होते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com