इन 5 वजहों से कमाई के बाद भी आती है जीवन में कंगाली, जानें और रहें बचकर

By: Ankur Thu, 03 Oct 2019 08:15:00

इन 5 वजहों से कमाई के बाद भी आती है जीवन में कंगाली, जानें और रहें बचकर

अक्सर देखा गया हैं कि व्यक्ति मेहनत करते हुए अच्छी कमाई करता है लेकिन उसके जीवन में पैसों की कमी (Lack of Money) हमेशा बनी रहती हैं। अर्थात देवी लक्ष्मी उनसे रूठ जाती हैं और व्यक्ति कंगाली की कगार पर आ जाता हैं। शास्त्रों (Shastra) में इसके कई कारण बताए गए हैं जिन्हें ध्यान रखा जाए तो जीवन में आई कंगाली से बचा जा सकता हैं और लक्ष्मी माता (Laxmi Devi) की कृपा पाई जा सकती हैं। तो आइये जानते हैं उन आदतों के बारे में जो व्यक्ति को धनवान होने के बावजूद कंगाली की स्थिति में लाकर खड़े कर देती हैं।

सुबह और शाम के समय न करें ये काम

किसी व्यक्ति के पास धन दौलत (Money) चाहे जितना भी हो अगर वह सूर्योदय के बाद देर तक सोता है और सूर्यास्त के समय भी सोता है उसका धन धीरे-धीरे समाप्त हो जाता है। ऐसे व्यक्तियों पर लक्ष्मीजी कृपा नहीं करती।

astrology tips,astrology tips in hindi,lack of money,bad habits,habits of money loss ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, जीवन में कंगाली, कंगाली लाने वाली आदतें, लक्ष्मी माता

इस प्रहर में ना बनाएं शारीरिक संबंध

जो व्यक्ति शाम के समय और दिन में शारीरिक संबंध बनाते हैं उनके पास रखा धन बहुत ही जल्द सामाप्त होने लगता है।

रविवार को इस काम को न करे

ज्योतिष में सूर्य को सभी नौ ग्रहों का राजा कहा जाता है। कुंडली में सूर्य के मजबूत होने पर व्यक्ति को मान-सम्मान और धन-दौलत की कोई कमी नहीं होती। शास्त्रों में कहा कि रविवार के दिन कांसे और कांच के बर्तन में भोजन नहीं करना चाहिए। ऐसे करने से धन का अपव्यय होने लगता है और गरीब आने लगती है।

astrology tips,astrology tips in hindi,lack of money,bad habits,habits of money loss ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, जीवन में कंगाली, कंगाली लाने वाली आदतें, लक्ष्मी माता

शनि दोष से बचें

शनिदेव (Shanidev) को न्याय का देवता कहा गया है। कभी भी किसी असहाय और गरीब व्यक्तियों को परेशान नहीं करना चाहिए। जो व्यक्ति ऐसे लोगों को परेशान करता है शनि देव उस पर अपनी टेढ़ी नजर लगा देते हैं।

नियमित पूजा-पाठ ना करना

जिन घरों पर नियमित पूजा पाठ (Worship) देर तक देवी लक्ष्मी वास नहीं करती हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com