शारीरिक संरचना से जाने पुरुषों के स्वभाव के बारे में
By: Kratika Mon, 26 Mar 2018 2:02:43
भारत में ग्रंथों, शास्त्रों, धार्मिक पुस्तकों का बड़ा महत्व हैं। क्योंकि इनमें लिखी गई बातें जीवन में बहुत लाभदायक सिद्ध होती हैं। ऐसी ही एक चीज हैं किसी के स्वभाव के बारे में जानना। जी हाँ, भारतीय शास्त्रों में ऐसी कई चीजें बताई गई हैं जिनसे किसी भी व्यक्ति को देखकर उसके व्यक्तित्व और स्वभाव के बारे में बड़ी आसानी से जाना जा सकता हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह से किसी भी पुरुष की शारीरिक संरचना को देखकर उनके बारे में जाना जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं।
* यदि किसी पुरुष की हथेली का तल गहरा है तो उसे पिता की ओर से धन का सुख नहीं मिल पाता, उसे स्वयं ही अपनी आर्थिक समस्याओं से लड़ना होता है। परन्तु यदि किसी की हथेली का बीच का हिस्सा गहरा है तो वह दानी माना जाता है तथा जीवन में आमतौर पर सुखी रहते हैं।
* यदि किसी पुरुष के पैर में तर्जनी अंगुली (अंगूठे के पास वाली अंगुली) अंगूठे से बड़ी हो तो यह उस व्यक्ति के रोमांटिक होने तथा स्त्री सुख प्राप्त करने के स्वभाव को बताता है।
* पुरुषों के लिए चौड़े और मजबूत कंधे शुभ होते हैं। जबकि छोटे, दबे हुए कंधे वाले लोगों को जीवन में सफलता के लिए संघर्ष करना पड़ता है।
* जिन पुरुषों की ठुड्डी छोटी व चपटी होती हैं वे लोग धन का सुख प्राप्त नहीं कर पाते हैं। उभरी हुई ठुड्डी शुभ होती है।
* यदि किसी पुरुष के पैर कोमल, भरे हुए (मांसल) तथा रक्तवर्ण होते हैं और जिनके पैरों में पसीने नहीं आता, वे धनी होते हैं तथा जीवन की तमाम सुख-सुविधाएं उनके आगे लाइन लगाकर खड़ी रहती हैं।
* यदि किसी व्यक्ति की जांघ पर बाल नहीं हो तो ऐसे पुरुषों को दुर्भाग्यशाली ही मानना चाहिए। उन्हें अपने अथक प्रयासों के बाद भी असफलता ही मिलती है।
* जिस व्यक्ति की जांघ लंबी, सुडौल, मजबूत तथा मांसल होती है वे भाग्यशाली होते हैं। परेशानियां और समस्याएं उनसे दूर ही रहती है। ऐसे लोग जहां भी हाथ डालें, वहीं सफलता मिलती हैं।
* यदि किसी पुरुष के हाथों की अंगुलियां टेड़ी-मेड़ी हो, नाखून रूखे तथा भद्दे दिखाई देते हैं और उनकी त्वचा भी अनाकर्षक दिखाई देती है तो ऐसे पुरुषों को कभी सफलता नहीं मिलती। उन्हें गरीब, अस्त-व्यस्त और दुखी जीवन जीने के लिए मजबूर होना पड़ता है।
* यदि किसी पुरुष की गर्दन सामान्य से अधिक लंबी होती है तो ऐसे लोगों को जीवन में काफी अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके विपरीत छोटी गर्दन तथा सामान्य गर्दन वाले पुरुष सुखी और धनी जीवन जीते हैं। ऐसे पुरुष अन्य लोगों की तुलना में भाग्यशाली होते हैं।