इन वास्तु टिप्स को अपनाकर दूर रखें बीमारियां, रहेंगे स्वस्थ

By: Ankur Mon, 18 May 2020 08:59:02

इन वास्तु टिप्स को अपनाकर दूर रखें बीमारियां, रहेंगे स्वस्थ

वर्तमान कोरोना काल में स्वस्थ रहना सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही हैं जो कि जरूरी भी हैं क्योंकि सेहत को ही इंसान की असली पूँजी माना जाता हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि आपके आसपास सकारात्मक ऊर्जा हो ताकि सेहत भी बनी रहे। ऐसे में कुछ वास्तु टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं जो कि सकारात्मक ऊर्जा के साथ आपकी सेहत बनाए रखें। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ वास्तु टिप्स लेकर आए हैं जो मददगार साबित होंगे।

- अच्छी सेहत पाने और निरोगी रहने के लिए नियमित रूप से योग और ध्यान अवश्य करें। यदि आप घर की उत्तर पूर्व दिशा की तरफ़ मुंह करके ऐसा करते हैं, तो आपको इसके सकारात्मक परिणाम जल्दी ही दिखने लग जाएंगे।

- शांति से काम करने, पॉज़िटिव एनर्जी बढ़ाने, तनाव से बचने और अपनी कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए घर की उत्तर-पूर्व दिशा में पूजा करें। यदि आप कोई जाप करते हैं, तो वो भी इसी दिशा में बैठकर करें।

vastu tips,vastu tips in hindi,healthy life,positivity in life ,वास्तु टिप्स, वास्तु टिप्स हिंदी में, स्वस्थ जीवन, जीवन में सकारात्मकता

- अच्छी सेहत पाने के लिए घर में हल्के रंगों का प्रयोग करें। घर की दावारों से लेकर फर्नीचर, पर्दे, बेडशीट, कुशन आदि सभी हल्के रंग के ही चुनें। घर में गहरे रंगों के प्रयोग से बचें।

- पूरे परिवार की अच्छी सेहत के लिए घर के मुखिया या पूरे परिवार की मुस्कुराती हुई फोटो उत्तर पश्‍चिम दिशा में लगाएं।

- घर में यदि किसी व्यक्ति का इलाज चल रहा है, तो उसे अपनी दवाई उत्तर से उत्तर पूर्व दिशा वाले क्षेत्र में रखनी चाहिए। ऐसे व्यक्ति का बेडरूम भी यदि इसी दिशा में हो तो और अच्छा है।

- घर के लोगों को स्वास्थ्य समस्याएं न हों इसके लिए घर में कहीं भी बेकार का सामान न पड़ा हुआ हो। बंद पड़ी घड़ियां, बिजली के खराब उपकरण घर में न रखें। घर में स्टोरेज की समय-समय पर सफ़ाई करते रहें।

- घर में दरवाज़े, खिड़कियां खोलते या बंद करते समय उनसे आवाज़ नहीं आनी चाहिए। इसके लिए समय-समय पर इनकी ऑयलिंग करते रहें। मुख्यद्वार खुलते या बंद करते समय भी आवाज़ नहीं आनी चाहिए। इससे घर के लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com