कर्क 2 फरवरी राशिफल: समय ठीक है, दैनिक लाभ में बढ़ोत्तरी होगी, आपका काम बन जाएगा
By: Priyanka Maheshwari Sun, 02 Feb 2020 08:33:24
आज यात्रा प्रवास स्थगित कर दें। अगर यात्रा की तो निष्फल हो जाएगी। घर-परिवार में चल रही बातों को लेकर आप थोड़ा चिंतित रहेंगे और उसका असर वातावरण पर भी पड़ेगा। जीवनसाथी के लिए यह समय व्यवसाय की दृष्टि से तो ठीक रहेगा परन्तु स्वास्थ्य के मामले में समय थोड़ा कठिन है। दैनिक लाभ में बढ़ोत्तरी हो सकती है परन्तु उसके कोई गम्भीर कोशिश करना जरूरी है। शहर से बाहर के मामलों में आपकी रुचि हो सकती है और ऐसे मामले में कुछ खर्चा भी हो सकता है। यदि अविवाहित हैं तो सगाई-संबंध की बातें गति पकड़ेंगी। समय ठीक है, इसलिए परिणाम आने की सम्भावना बन जाएगी। आज सरकारी लोगों से काम निकालने के लिए कोई विशेष प्रयास कर सकते हैं। किसी जानकार की मदद से आपका काम बन जाएगा।