कहीं आप पर तो भारी नहीं हो रहा कालसर्प दोष, लक्षण जान करें ये उपाय
By: Ankur Mundra Thu, 14 May 2020 06:19:26
व्यक्ति के जीवन में उसकी कुंडली का बड़ा महत्व माना जाता हैं जिसमें उपस्थित ग्रहों की स्थिति का योग उसके जीवन के दोष और सफलता को निर्धारित करते है। कई बार व्यक्ति की असफलता का कारण उसकी कुंडली में उपस्थित दोष भी हो सकते हैं। आज इस कड़ी में कालसर्प दोष के बारे में बात करने जा रहे हैं कि यह किस तरह व्यक्ति के जीवन पर प्रभाव डालता हैं और कैसे इससे छुटकारा पाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
कालसर्प दोष के संकट
अगर किसी की कुंडली में कालसर्प योग होता है तो व्यक्ति को बुरे सपने दिखाई देते हैं। इसके अलावा बिना वजह के ही वह परेशान रहता है। अक्सर सपने में उसे सांप दिखाई देते हैं। इसके अलावा वह अधिकतर सपने में किसी ना किसी की मृत्यु को भी देखता है। ये भी होता है कि तमाम मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिलती। कई बार तो यूं लगता है कि सफल होने वाले हैं तभी व्यक्ति को विफलता का सामना करना पड़ता है। अगर आपको बेवजह ही दूसरों की गलतियों का दोषी माना जाता है। या फिर बार-बार आपको डरावने सपने आते हैं। या हो सकता है कि बार-बार आपको किसी दुर्घटना का सामना करना पड़ रहा हो। ऐसा हो तो सतर्क हो जाएं क्योंकि ये सारे लक्षण कुंडली में कालसर्प योग होने का संकेत देते हैं।
कालसर्प दोष का प्रभाव
ज्योतिषियों के अनुसार अगर किसी की कुंडली में कालसर्प दोष होता है तो उसके विरोधियों की संख्या में इजाफा होता है। यह भी होता है कि किसी असाध्य रोग का सामना करना पड़े। जिसका हर संभव इलाज करने के बाद भी कोई फायदा नहीं होता। कहा जाता है कि यदि ये सारे लक्षण दिखाई दें तो मान लेना चाहिए कि कुंडली में कालसर्प योग है।
करें श्री हरि विष्णु की उपासना
ज्योतिषियों के मुताबिक यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में कालसर्प दोष है तो उसे प्रतिदिन नियमित रूप से श्री हरि विष्णु की उपासना करनी चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से कालसर्प दोष दूर होता है। इसके अलावा गोमेद या फिर चांदी की धातु से बनी नाग की आकृति वाली अंगूठी पहननी चाहिए। यह भी कालसर्प दोष को दूर करता है।
शनिवार को आजमाए यह उपाय
कालसर्प योग को दूर करने के लिए शनिवार को यदि बहते हुए जल में थोड़े से कोयले को प्रवाहित कर दिया जाए तो भी कालसर्प से होने वाली परेशानियां कम हो जाती हैं। विद्वान कहते हैं कि यदि जटा वाला नारियल और मसूर की दाल को बहते हुए पानी में प्रवाहित किया जाए तो भी कालसर्प दोष दूर होता है।
दान से दूर करें कालसर्प दोष
ज्योतिषियों के मुताबिक कालसर्प दोष दूर करने के लिए ताजी मूली का भी दान कर सकते हैं। इसके अलावा घर और दुकान में मोर पंख लगाना चाहिए। यदि राहु-केतु का जाप और अनुष्ठान करवाया जाए तो भी कालसर्प से होने वाली समस्याओं से राहत मिलती है। साथ ही नागपंचमी का व्रत और नाग प्रतिमा की अंगूठी को भी धारण करना चाहिए। साथ ही इलाहाबाद संगम या फिर नासिक के पास त्रयंबकेश्वर में पूजा-अनुष्ठान करवाया जाए तो भी कालसर्प का दोष दूर हो जाता है।