अपनी यात्रा की सफलता के लिए वार के अनुसार करें ये उपाय, खुशीपूर्वक संपन्न होगा हर काम

By: Ankur Wed, 06 Mar 2019 07:02:15

अपनी यात्रा की सफलता के लिए वार के अनुसार करें ये उपाय, खुशीपूर्वक संपन्न होगा हर काम

अक्सर देखा जाता है कि कई लोग अपनी यात्रा पूरी तैयारी करते है फिर जाते है। लेकिन उनकी इतनी तैयारी होने के बाद भी उसमें कोई ना कोई विघ्न या परेशानी तो आती ही हैं। ऐसे में अपनी यात्रा को सफल बनाने के लिए आपको ज्योतिषीय उपायों की मदद लेने की जरूरत होती हैं। जी हाँ, ज्योतिषीय उपाय आपकी यात्रा में आए विघ्न को दूर कर हर काम को खुशीपूर्वक संपन्न करते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए सप्ताह एक वार के अनुसार यात्रा प्रारंभ करने के ज्योतिषीय उपाय लेकर आए हैं। तो आइये जानते है इनके बारे में...

* रविवार

यात्रा प्रारंभ करते समय शक्कर अथवा उससे बने पदार्थ खाकर या घी अथवा उससे बने पदार्थ सेवन कर यात्रा करें तो सफलता मिलती है। यदि घी-शक्कर दोनों से संयुक्त व्यंजन का सेवन किया जाए तो सफलता मिलने की संभावना प्रबल होती है।

* सोमवार

दुग्ध या उससे बने पदार्थ या खीर खाकर अथवा दर्पण में देखकर, मस्तक पर तिलक कर यात्रा करें। दोनों उपाय कर यात्रा करें तो शुभ संभावना में बहुत वृद्धि होती है। पान खाकर निकलें या फिर किसी पौधे में पानी डालकर निकलें तो यात्रा चार गुना अधिक शुभ होती है।

* मंगलवार

ज्योतिष के अनुसार मंगलवार को उत्तर दिशा में यात्रा करना ठीक नहीं माना गया है। मंगलवार को गुड़ खाकर घर से बाहर निकलने पर काम में सफलता मिल सकती है।

* बुधवार

बुधवार को सुबह यात्रा या किसी भी काम पर जाने से पहले खड़ा धनिया खाकर जाना चाहिए, यह शुभ माना जाता है। इस दिन उत्तर दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए।

travel,travel according to weekdays,jyotish,jyotish upay ,यात्रा की सफलता के लिए वार के अनुसार करें ये उपाय

* गुरुवार

गुरुवार को सुबह घर से निकलने से पहले जीरा खाकर जाना चाहिए, ऐसा करने से दिन अच्छा रहने की संभावना रहती है।

* शुक्रवार

दही या उससे बने पदार्थ का सेवन करके यात्रा करने से अनुकूलता आती है।

* शनिवार

तिल या उससे बने पदार्थ, खिचड़ी या उड़द से तैयार पदार्थ खाकर यात्रा करने से अनुकूलता आती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com