
नौकरी करने वाला हर शख्स चाहता हैं कि उसका प्रमोशन हो और और उसकी सैलेरी बहुत अच्छी हो। लॉकडाउन के इस समय में तो एक तरफ कई लोगों की नौकरियों पर बन आई हैं। ऐसे में अपनी नौकरी की चिंता करना और आर्थिक तंगहाली से बचना भी जायज हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ज्योतिषीय उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से नौकरी की परेशानियां दूर कर प्रमोशन के अवसर बनने में भी मदद मिलती हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

मन्त्रों की शक्ति
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार अगर जॉब मिलने में किसी तरह की परेशानी आ रही हो। या फिर नौकरी में जल्दी से जल्दी प्रमोशन चाहते हो तो बुद्धा का मंत्र जप करना चाहिए। इसके लिए मंत्र ‘नम म्योहो रेंग्ये क्यो’ को अपनी इच्छानुसार सुबह या शाम किसी भी एक नियत समय पर ही पढ़ें। लेकिन ध्यान रखें कि इस मंत्र को एक बार पढ़ना शुरू कर दिया तो इसे नियमित रूप से पढ़ना होता है।
सोमवार का उपाय
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार नौकरी की परेशानियों को दूर करने के लिए शनि ग्रह को प्रसन्न किया जाता है। शनि ग्रह प्रसन्न होकर जॉब की टेंशन दूर कर देते हैं। इसलिए नियमित रूप से कौवे को भोजन दें। इसके अलावा प्रत्येक सोमवार को चावल लेकर उसे एक सफेद कपड़े से ढककर देवी महाकाली को चढ़ाएं। ऐसा करने से अगर नौकरी की प्राप्ति में देरी हो रही होगी तो वह दूर हो जाएगी।

सूर्यदेव और पीपल
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार अगर नौकरी में तरक्की न मिल रही हो तो गुरुवार के दिन श्रीहरि का व्रत करना चाहिए। कहा जाता है कि ऐसा करने नौकरी न हो तो नौकरी मिल जाती है। वहीं पदोन्नति के लिए प्रयासरत हों तो यह मनोकामना भी पूरी हो जाती है। इसके अलावा नियमित रूप से सूर्यदेव और पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाएं। इससे नौकरी में तरक्की मिलती है।
रूद्राक्ष और शिवलिंग
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार अच्छी नौकरी और प्रमोशन के लिए रूद्राक्ष भी धारण कर सकते हैं। यह एक मुखी, दस मुखी और 11 मुखी रूद्राक्ष भी हो सकता है। यह पूरी तरह से जातक पर निर्भर करता है कि वह कितने मुखी रूद्राक्ष पहनेगा। इसके अलावा नियमित रूप से शिवलिंग पर जल चढ़ाना चाहिए। इससे भोलेनाथ प्रसन्न होकर मनोवांछित वर देते हैं।














