एकादशी व्रत का पालन दिलाता है संकटों से मुक्ति, जानें इसके फायदे

By: Ankur Tue, 18 Feb 2020 06:51:38

एकादशी व्रत का पालन दिलाता है संकटों से मुक्ति, जानें इसके फायदे

हिन्दू धर्म में व्रत-त्यौहार का बड़ा महत्व माना जाता हैं जो कि किसी विशेष उपलक्ष्य में मनाए जाते है। इसी तरह एक व्रत हैं एकादशी का जो कि हर महीने में 2 बार और वर्ष के 365 दिन में मात्र 24 बार आता हैं। हांलाकि जिस साल मलमास होता हैं उसमें 26 एकादशी आती है। यह दिन भगवान विष्णु को समर्पित माना जाता हैं और इस दिन व्रत रखते हुए नारायण का पूजन किया जाता हैं। आज हम आपको एकादशी के व्रत का पालन करने के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते है इसके बारे में।

विवाह में देरी होने पर आजमाए गोमती चक्र का यह उपाय, जल्द बजेगी शहनाई

महाशिवरात्र‍ि के ये 6 रहस्य शायद ही जानते होंगे आप, आइये जानें

astrology tips,astrology tips in hindi,ekadashi vrat,benefits of ekadashi vrat ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, एकादशी व्रत, एकादशी व्रत का महत्व, एकादशी व्रत के फायदे

- विजया एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति भयंकर से भी भयंकर परेशानी से छुटकारा पा जाता है।

- इससे श‍त्रुओं का नाश होता है। अर्थात व्यक्ति को कभी भी शत्रु पीड़ा नहीं सताती है। यह अपने नाम के अनुरूप फल भी देती है। इस दिन व्रत धारण करने से व्यक्ति को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है व जीवन के हर क्षेत्र में विजय प्राप्त होती है।

- एकादशी के व्रत रखने से चंद्र ग्रह शुभ होकर अच्‍छे फल देने लगता है, जिससे व्यक्ति मानसिक रूप से स्वस्थ बना रहता है।

- एकादशी के व्रत से व्यक्ति अशुभ संस्कारों को भी नष्ट कर सकता हैं। इसे समस्त पापों का हरण करने वाली तिथि भी कहा जाता है।

- पुराणों अनुसार जो व्यक्ति एकादशी करता रहता है वह जीवन में कभी भी संकटों से नहीं घिरता और उनके जीवन में धन और समृद्धि बनी रहती है। यह व्रत जीवन में सफलता पाने और मनोकामना को पूरा करने के लिए विशेष रूप से किया जाता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com