अगर आप भी बैठे-बैठे करतें है यह काम तो रुक जाइये वरना भुगतना पड़ सकता है भारी नुकसान
By: Kratika Mon, 26 Mar 2018 12:59:12
व्यक्ति के जीवन में ऐसी कई बातें होती हैं जो उसको समय के साथ सिखने को मिलती हैं। खासकर घर के बड़े हमें सबसे ज्यादा सीख देते हैं जो जीवन में बहुत कारगर साबित होती हैं। ऐसी ही एक सीख हैं जो घर के वृद्ध बार-बार बच्चों को देते रहते हैं और वो है बैठे बैठे पैर को नहीं हिलाना चाहिए। बड़ों की इस सीख को हम समझ नहीं पाते। लेकिन इसके बड़े महत्व हैं ज्योतिषीय रूप से भी और स्वास्थ्य रूप से भी। अगर आप भी बैठे-बैठे पैर हिलाते हैं तो आपको भी बड़ा नुकसान हो सकता हैं। अब वह कैसे आइये जानते हैं।
*शास्त्रों के अनुसार यदि कोई व्यक्ति पूजन कर्म या अन्य किसी धार्मिक कार्य में बैठा है तो उसे पैर नहीं हिलाना चाहिए। ऐसा करने पर पूजन कर्म का पूरा पुण्य नहीं मिल पाता है। अधिकांश लोगों की आदत होती है कि वे जब कहीं बैठे होते हैं तो पैर हिलाते हैं। इस संबंध में शास्त्रों के जानकार के अनुसार पैर हिलाने से धन का नाश होता है। धन की देवी महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त नहीं होती है।
* शास्त्रों में इसे अशुभ कर्म माना गया है। वेद-पुराण के अनुसार शाम के समय धन की देवी महालक्ष्मी पृथ्वी भ्रमण पर रहती हैं, ऐसे में यदि कोई व्यक्ति बैठे-बैठे पैर हिलाता है तो देवी उससे नाराज हो जाती हैं। लक्ष्मी की नाराजगी के बाद धन से जुड़ी परेशानियां झेलना पड़ती हैं। अत: बैठते समय इस बात का ध्यान रखें। स्वास्थ्य की दृष्टि से भी यह आदत हानिकारक है।
*बैठे-बैठे पैर हिलाने से जोड़ों के दर्द की समस्या हो सकती है। पैरों की नसों पर विपरित प्रभाव पड़ता है। पैरों में दर्द हो सकता है। इसका बुरा प्रभाव हृदय पर भी पड़ सकता है। इन कारणों के चलते इस आदत का त्याग करना चाहिए।