सुख-सौभाग्य लाता है तिल संकटा चौथ का व्रत, जानें किस तरह करें पूजन

By: Ankur Mon, 13 Jan 2020 06:36:31

सुख-सौभाग्य लाता है तिल संकटा चौथ का व्रत, जानें किस तरह करें पूजन

माघ महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को तिल संकटा चौथ के रूप में जाना जाता हैं जो कि 12 माह के अनुक्रम में सबसे बड़ी चतुर्थी मानी गई है। माघ मास की इस चतुर्थी को तिल संकटा चौथ, संकष्टी चतुर्थी, माघी चतुर्थी या तिल चौथ कहा जाता है। हिन्दू धर्म में इस चतुर्थी का बड़ा महत्व माना गया हैं। इस दिन भगवान श्रीगणेश की आराधना की जाती हैं जिससे जीवन के समस्त कष्टों का निवारण होता हैं और सुख-सौभाग्य आता हैं। तो आइये जानते हैं इसका पूरा लाभ पाने के लिए किस तरह करें पूजन।

- चतुर्थी के दिन सुबह स्नान आदि से निवृत्त होकर स्वच्छ वस्त्र धारण करें।

- इस दिन व्रतधारी लाल रंग के वस्त्र धारण करें।

- श्रीगणेश की पूजा करते समय अपना मुंह पूर्व अथवा उत्तर दिशा की ओर रखें।

- तत्पश्चात स्वच्छ आसन पर बैठकर भगवान गणेश का पूजन करें।

astrology tips,astrology tips in hindi,til sankta chauth vrat,worship method ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, तिल संकटा चौथ का व्रत, तिल संकटा चौथ पूजन विधि

- फल, फूल, रौली, मौली, अक्षत, पंचामृत आदि से श्रीगणेश को स्नान कराके विधिवत तरीके से पूजा करें।

- गणेश पूजन के दौरान धूप-दीप आदि से श्रीगणेश की आराधना करें।

- श्री गणेश को तिल से बनी वस्तुओं, तिल-गुड़ के लड्‍डू तथा मोदक का भोग लगाएं। 'ॐ सिद्ध बुद्धि सहित महागणपति आपको नमस्कार है। नैवेद्य के रूप में मोदक व ऋतु फल आदि अर्पित है।'

- सायंकाल में व्रतधारी संकष्टी गणेश चतुर्थी की कथा पढ़े अथवा सुनें और सुनाएं।

- तत्पश्चात गणेशजी की आरती करें।

- विधिवत तरीके से गणेश पूजा करने के बाद गणेश मंत्र 'ॐ गणेशाय नम:' अथवा 'ॐ गं गणपतये नम: की एक माला का (108 बार गणेश मंत्र) जाप अवश्य करें।

- इस दिन अपने सामर्थ्य के अनुसार गरीबों को दान करें। तिल-गुड़ के लड्डू, कंबल या कपडे़ आदि का दान करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com