
होली का पावन पर्व सभी के जीवन में नई खुशियां और उमंग लेकर आता हैं। इस दिन सभी एक-दूसरे के रंग लगाकर प्रेम और सौहार्द का भाव दर्शाते हैं। इसी के साथ ही शास्त्रों में भी इस दिन से जुड़े कई उपाय बताए गए हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने जीवन की सभी बाधाओं को दूर कर सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको एक ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं जो कार्यों में आने वाली बाधाओं को दूर करेगा। तो आइये जानते है इस उपाय के बारे में।
आटे का 5 मुखी दीपक सरसों के तेल से भरें। कुछ दाने काले तिल के डालकर एक बताशा, सिन्दूर और एक तांबे का सिक्का डालें। होली की अग्नि से जलाकर घर से आरती की तरह उतारकर सुनसान चौराहे पर रखकर बगैर पीछे मुड़े वापस आएं तथा हाथ-पैर धोकर घर में प्रवेश करें।














