हनुमान जयंती 2020 : इन 5 कार्यों से पाए कृपा, संवरेगा आपका जीवन

By: Ankur Mundra Tue, 07 Apr 2020 07:15:44

हनुमान जयंती 2020 : इन 5 कार्यों से पाए कृपा, संवरेगा आपका जीवन

आने वाली 8 अप्रैल को चैत्र पूर्णिमा हैं जो कि हनुमान जयंती के रूप में मनाई जाती हैं। यह दिन हनुमान भक्तों के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना गया हैं और सभी भक्तगण इस दिन पूजा भक्ति में लगे रहते हैं। सभी चाहते हैं कि हनुमान जी की कृपा उनपर बनी रहे और उनका जीवन संवरे। आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे कार्य लेकर आए हैं जो हनुमान जी को प्रसन्न करते हैं और उनकी कृपा प्राप्त करवाते हैं। तो आइये जानते हैं इन कार्यों के बारे में।

राम नाम चढ़ाएं

हनुमानजी को 'राम' का नाम बहुत प्रिय है। भगवान श्रीराम की पूजा करने से हनुमानजी बहुत प्रसन्न होते हैं। पीपल के पत्ते पर चमेली के तेल और सिन्दूर से 'राम' नाम लिखें और इसे हनुमानजी को चढ़ाएं। यह कार्य करने से सभी तरह की समस्याओं से मुक्ति मिलेगी। यह भी कर सकते हैं- पीपल के 11 पत्तों पर चंदन या कुमकुम से श्रीराम का नाम लिखें। इसके बाद इन पत्तों की माला बनाकर हनुमानजी को चढ़ाएं।

astrology tips,astrology tips in hindi,lord hanuman,hanuman jayanti 2020 ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, हनुमान जी, हनुमान जयंती 2020

चोला चढ़ाएं

हनुमानजी को सिंदूर और चौला चढ़ाएं। चोला चढ़ाते रहने से व्यक्ति के जीवन में किसी भी प्रकार का संकट नहीं आता है। और अगर कोई संकट है तो वह मिट जाता है। जो व्यक्ति चोला चढ़ाता रहता है उसके जीवन में भूत-पिशाच, शनि और ग्रह बाधा, रोग और शोक, कोर्ट-कचहरी-जेल बंधन, मारण-सम्मोहन-उच्चाटन, घटना-दुर्घटना, कर्ज, तनाव या चिंता जैसे किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं रहती है।

ध्वज चढ़ाना

हनुमानजी को यूं तो लाल या केसरिया ध्वज या झंडा चढ़ाया जाता है किसी कार्य में सफलता प्राप्ति हेतु या युद्ध में विजय हेतु। हालांकि झंडा चढ़ाने वाले का मान-सम्मान बढ़ता जाता है और उसे हर कार्य में तरक्की मिलती है। यह झंडा त्रिकोणीय होना चाहिए और उस पर 'राम' लिखा होना चाहिए। इससे हर तरह की संपत्ति संबंधी समस्याएं भी दूर होती हैं। हनुमान मंदिर में ध्वजा दान करने पर सर्व कामनाएं पूर्ण होती हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,lord hanuman,hanuman jayanti 2020 ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, हनुमान जी, हनुमान जयंती 2020

पान का बीड़ा

यदि आपके जीवन में कोई घोर संकट है या ऐसा काम है जिसे करना आपके बस का नहीं है, तो आप अपनी जिम्मेदारी हनुमानजी को सौंप दें। इसके लिए आप मंगलवार के दिन किसी मंदिर में पूजा-पाठ करने के बाद उन्हें पान का बीड़ा अर्पित करें।

आटे का दीपक

यदि आप कर्ज में डूबे हैं तो आटे के बने दीपक में चमेली का तेल डालकर उसे बड़ के पत्ते पर रखकर जलाएं। ऐसे 5 पत्तों पर 5 दीपक रखें और उसे ले जाकर हनुमानजी के मंदिर में रख दें। ऐसा कम से कम 11 मंगलवार को करें। शनिवार को हनुमान मंदिर में जाकर हनुमानजी को आटे के दीपक लगाने से शनि की बाधा भी दूर हो जाती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com