हल्‍दी के ये टोटके दूर करेंगे धन की परेशानी, जानें और आजमाए

By: Ankur Mundra Thu, 28 May 2020 08:29:02

हल्‍दी के ये टोटके दूर करेंगे धन की परेशानी, जानें और आजमाए

हल्दी भारतीय रसोई का एक महत्वपूर्ण मसाला हैं जो सेहत के लिहाज से बहुत गुणकारी माना जाता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हल्दी का ज्योतिषीय महत्व भी हैं और इसका इस्तेमाल पूजा के दौरान भी किया जाता हैं। जी हाँ, शास्त्रों में हल्दी के कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जो आपकी सभी समस्याओं को दूर करने का साधन बनते हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए हल्दी के कुछ टोटके लेकर आए हैं जो धन संबंधी परेशानी दूर करने का काम करेंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

शुक्‍लपक्ष में करें हल्‍दी का यह उपाय

ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार शुक्लपक्ष के प्रथम शुक्रवार को भी काली हल्‍दी का उपाय क‍िया जा सकता है। इसके लिए चांदी की डिब्बी में काली हल्दी, नागकेशर व सिंदूर को साथ में रखकर मां लक्ष्मी के चरणों से स्पर्श करवाएं। इसके बाद उसे जहां भी धन रखते हों उस स्‍थान पर रख दें। मान्‍यता है क‍ि काली हल्‍दी का यह उपाय धन संचयन में मदद करेगा। साथ ही साथ आमदनी के भी कई स्रोत बनते हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,haldi totke,haldi for money,haldi for prosperity ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, हल्दी के टोटके, हल्दी से धन की समस्या, हल्दी से बरकत

व्यवसाय में कमाल

ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार अगर जातक क‍िसी व्यवसाय में संलग्‍न है और उन्‍हें लगातार लॉस का सामना करना पड़ रहा हो तो उसे काली हल्‍दी का उपाय करना चाहिए। इसके लिए काली हल्दी को पीस लें। उसमें केसर और गंगाजल मिलाकर प्रथम बुधवार को उससे व्‍यवसाय में प्रयोग होने वाली मशीन पर स्वास्तिक बना दें। ऐसा करने से मशीन सुचारू रूप से कार्य करती हैं और व्‍यवसाय में तरक्‍की होने लगती है।

व्‍यवसाय में हो रही हो हानि

ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार अगर क‍िसी को व्यवसाय में लगातार द‍िक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा हो तो। ऐसे में शुक्ल पक्ष के प्रथम गुरुवार को पीले कपड़े में काली हल्दी, 11 अभिमंत्रित गोमती चक्र, चांदी का सिक्का व 11 अभिमंत्रित धनदायक कौड़‍ियां बांधकर 108 बार ‘ऊं नमो भगवते वासुदेव नमः’ का जप करें। इसके बाद इस पोटली को धन रखने के स्थान पर रख दें। मान्‍यता है कि ऐसा करने से व्‍यवसाय में आने वाली सभी समस्‍याएं दूर हो जाती हैं। साथ ही धन की आमद भी बढ़ती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com