पैसों की तंगी से मिलेगा छुटकारा, पर्स में रखें ये 5 चीजें

By: Ankur Wed, 25 Dec 2019 08:01:26

पैसों की तंगी से मिलेगा छुटकारा, पर्स में रखें ये 5 चीजें

हर व्यक्ति पैसे रखने के लिए पर्स का इस्तेमाल करता हैं और चाहता हैं कि वह हमेशा पैसों से भरा रहें और उसे कभी भी आर्थिक तंगी का सामना ना करना पड़े। इसके लिए कई लोग अपने पर्स में कुछ ऐसी चीजें रखते हैं जो उनके लिए लकी साबित होती हैं। आज हम भी आपको कुछ ऐसी ही चीजों की जानकारी देने जा रहे हैं जिन्हें पर्स में रखने से आपको पैसों की तंगी से आजादी मिलेगी और कभी भी आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। तो आइये जानते हैं इन चीजों के बारे में।

व्हाइट स्टोन

व्हाइट स्टोन पर्स में रखने से आप अपने काम के प्रति हमेशा पॉजिटिव रहते हैं। आपका मन हमेशा शांत रहता है और आप बिना थकावट हर वक्त अपने काम को बेहतरीन करने की सोच में रहते हैं। जाहिर है ऐसी सोच आपको हमेशा तरक्की के राह पर ही ले जाएगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,money crunch,things in wallet get good fortune ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, पैसों की तंगी, पर्स में रखें ये चीजें

गोमती चक्र

केवल गोमती नदी में पाया जाने वाला यह मोती, आपके लिए अच्छे भाग्य के द्वार खोल देता है। कुछ लोग खास होली और दिवाली के मौके इस मोती की पूजा करना शुभ मानते हैं। इस मोती को अपने पर्स में रखने से धन से जुड़ी आपकी सभी परेशानियां दूर होती हैं। यदि आप इस इस गोमती चक्र को चांदी की सिंदूर से भरी डिब्बी में रखते हैं तो आपके लिए और भी शुभ माना जाता है। बिजनेस में सक्सेस से लेकर नौकरी में यह मोती नौकरी में प्रमोशन दिलाने में आपकी खूब मदद करता है।

ओपल स्टोन

इस स्टोन को पर्स में रखने से जहां आपकी आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं, वहीं आपके साथ जुड़े रिश्तों से भी आपकी नजदीकियां और बढ़ती हैं। जो लोग संगीत, चित्रकला, नृत्य और थिएटर आदि जैसे कलात्मक क्षेत्रों से जुड़े हुए हैं, उनके लिए तो यह स्टोन बेहद लाभकारी सिद्ध हुआ है।

astrology tips,astrology tips in hindi,money crunch,things in wallet get good fortune ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, पैसों की तंगी, पर्स में रखें ये चीजें

पीपल का पत्ता

यदि आपके पैसे जरुरत से ज्यादा खर्च हो रहे हैं तो अपने पर्स में एक पीपल का एक पत्ता जरुर रखें। ऐसा करने आपकी आमदनी में काफी बढ़ौतरी होगी, जीवन में आपको कभी भी पैसे की कमी नहीं महसूस होगी।

सूखा नारियल

सूखा नारियल भी पर्स में रखने से आपको लाभ मिलता है। किसी भी शुभ काम की शुरुआत जिस तरह नारियल फोड़ कर की जाती है उसी तरह यदि आप हर वक्त नारियल का एक टुकड़ा अपने पास रखते हैं तो आपके द्वारा शुरु किया गया कोई भी कार्य हमेशा सफल होगा। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपको धन की कभी कमी न हो तो अपने पर्स में एक छोटा नारियल का टुकड़ा जरुर रखें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com