अनंत चतुर्दशी पर होता है गणपति विसर्जन, जानें शुभ मुहूर्त

By: Ankur Thu, 12 Sept 2019 08:50:47

अनंत चतुर्दशी पर होता है गणपति विसर्जन, जानें शुभ मुहूर्त

जिस तरह गणेश चतुर्थी के दिन गणपति जी का बड़ी धूमधाम के साथ आगमन किया जाता हैं, उसी तरह आज अनंत चतुर्दशी के दिन भी धूमधाम के साथ गणपति जी का विसर्जन किया जाता हैं। इस दिन सभी गणपति बप्पा की विशेष पूजा कर्ण और उन्हें भोग लगाकर विसर्जन की परंपरा को अपनाते हैं। बिना गणपति विसर्जन के यह पूजा अधूरी मानी जाती हैं और इसका फल नहीं मिल पाता हैं। आज हम आपको गणपति विसर्जन के शुभ मुहूर्त के बारे में जानकारी देने जा रहे है। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,anant chaturdashi,anant chaturdashi 2019,ganapati visarjan,auspicious time of ganapati visarjan ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, अनंत चतुर्दशी, अनंत चतुर्दशी 2019, गणपति विसर्जन, गणपति विसर्जन का शुभ  मुहूर्त

चतुर्दशी तिथि प्रारंभ - 05:06 AM 12 सितंबर, 2019
चतुर्दशी तिथि समाप्त - 07:35 AM 13 सितंबर, 2019 को

अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त
सुबह - प्रातः 06:16 से प्रातः 07:48 तक फिर प्रातः 10:51 से दोपहर 03:27 तक
दोपहर मुहूर्त - शाम 04:59 से शाम 06:30 तक
शाम मुहूर्त (अमृता, चर) - प्रातः 06:30 अपराह्न से 09:27 बजे
रात्रि मुहूर्त (लब) - 12:23 AM से 01:52 AM, 13 सितंबर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com