राजयोग दर्शाता है सुनहरा भविष्य, इन संकेतों से पता करें अपने बारे में

By: Ankur Sat, 27 Apr 2019 12:16:17

राजयोग दर्शाता है सुनहरा भविष्य, इन संकेतों से पता करें अपने बारे में

जैसा कि आप सभी जानते है कि ज्योतिष का हमारे जीवन में बड़ा महत्व होता हैं और इसकी मदद से व्यक्ति के जीवन से जुड़ी हर बात की जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं। इसी तरह ज्योतिष में होता है राजयोग जो व्यक्ति के सुनहरे भविष्य को दर्शाता हैं और हर व्यक्ति कामना करता हैं कि उसका जीवन राजयोग में बीते। इसलिए आज हम आपको ज्योतिष में वर्णित उन संकेतों की जानकारी देने जा रहे है जिससे पता लगाया जा सकता हैं कि आपके जीवन में राजयोग है या नहीं। तो आइये जानते है राजयोग के इन संकेतों के बारे में।
* सामुद्रिक शात्र के अनुसार जिस व्यक्ति की छाती चौड़ी, नाक लंबी होती है और नाभि गहरी होती है उसकी किस्मत उसे एक बड़ा शासक बनाती है।

* मध्यमा अगुंली के मूल से मणिबधं तक फैली जो रेखा होती है, उसे ऊर्घ्व रेखा या भाग्य रेखा कहते हैं यदि भाग्यरेखा सुस्पष्ट, गहरी और अखंडित हो तो सांसारिक सुख, सुविधा, यश, भोग व राज्य प्रदायक होती है।

astro tips,astro tips in hindi,rajyog,symptoms of rajyog,sign of rajyog ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राजयोग, राजयोग के संकेत, समुद्रशास्त्र

* सामुद्रिक शास्त्र की रचना करने वाले महर्षि समुद्र के कथनानुसार जिस व्यक्ति के पैर के तलवे में अंकुश, कुंडल या चक्र का निशान दिखाई देता है वह एक अच्छा शासक बनकर राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करता है।|

* जिसके हाथ में तिल का चिह्न हो वह बड़ा धनवान होता है। किंतु पांव के तलवे में यदि तिल और वाहन का चिह्न हो, तो वह राजा (शासक) होता है।

* समुद्र शास्त्र में कहा गया है कि अगर किसी व्यक्ति के हाथों या पैरों में मछली, तालाब, हस्ती, छत्र, अंकुश या वीणा जैसे दिखने वाले निशान होते तो ऐसे लोग श्रेष्ठ होते हैं। इन लोगों का जीवन सारी जिंदगी अच्छा रहता है। इन लोगों को जीवन में कोई बड़ी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता।

* हथेली या पांव के तलवों पर शंख, चक्र, गदा, खड्ग, अंकुश, धनुष, बान आदि के चिह्न होना राजयोग की संभावना को स्पष्ट करता है।

* जिस पुरुष के अंगूठे के मध्य में यव (जौ) का चिह्न हो, वह बहुत यशस्वी और अपने कुल को विभूषित करने वाला होता है, सुख-सुविधाओं से युक्त, विनम्र और मधुरभाषी होता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com