फॉलो करें ये वास्तु टिप्स, चुटकियों में दूर होगी हर परेशानी
By: Ankur Mundra Thu, 14 May 2020 06:51:35
वास्तु का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता हैं और इससे जुड़ी बातें आपके जीवन में होने वाले बदलाव का निश्चय करती हैं। कई बार ऐसा होता हैं कि व्यक्ति के अथाह प्रयास के बाद भी वह परेशानियों के गर्त से नहीं निकल पाता है जिसका कारण कई बार वास्तु से जुड़ी गलतियां भी हो सकती हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपको वास्तु से जुड़े कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो कर चुटकियों में सभी परेशानियों को दूर किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन वास्तु टिप्स के बारे में।
- अपने सपनों से सजे घर के अंदर कभी भी कांटेदार पौधे न रखें। ऐसा करने से घर में नेगेटिव एनर्जी पैदा होती है। घर के सदस्य हमेशा छोटी-छोटी बात को लेकर झगड़ा करते रहते हैं।
- अगर आप चाहते हैं कि आपके जीवन में हमेशा खुशियां और प्रकाश बना रहे, तो घर में शाम के वक्त अंधेरा न होने दें। अंधेरा होने से पैसों और नौकरी में तरक्की से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
- खंडित यानि थोड़ी क्रैक हो चुकी मूर्ति की पूजा करने से मां लक्ष्मी नाराज होती है। साथ ही घर वालों की सेहत पर भी इसका बुरा प्रभाव डलता है।
- जिस कमरे में आप सोते हैं, उस कमरे के अंदर कभी भी जूते चप्पल लेकर न जाएं। आराम करने वाले कमरे में जूते चप्पल ले जाने से मानसिक और शारीरिक परेशानियां जीवन में आती हैं।
- कुछ घरों में अल्मारी या फिर किसी भी ड्रायर में खराब या बंद हो चुकी घड़ियां पड़ी रहती हैं। इन घड़ियों में सेल डलवाकर इन्हें जरुर चलवाएं, नहीं तो आपके जीवन में अच्छी खबरे आने का समय भी रुक जाएगा।
- कुछ भी दान करने का दिल करे तो बाजार से नई और ताजी चीज लाएं। दान के लिए घर में लायी गई वस्तुओं को अधिक दिनों तक घर में नहीं रखना चाहिए। इससे व्यक्ति के सिर पर भार पड़ता है। दान हमेशा घर की स्त्री या बेटी से ही करवाएं, फल दोगुना प्राप्त होगा।