नौकरी पाने के लिए मेहनत के साथ अपनाए ये उपाय, मिलेंगे सकारात्मक परिणाम

By: Ankur Mundra Sat, 02 May 2020 07:20:43

नौकरी पाने के लिए मेहनत के साथ अपनाए ये उपाय, मिलेंगे सकारात्मक परिणाम

अक्सर देखा जाता हैं कि व्यक्ति में काबिलियत होने और उसके मेहनती होने के बावजूद भी उसे नौकरी से वंचित रहना पड़ता हैं और बेरोजगार घूमना पड़ता हैं। ऐसे में व्यक्ति को जरूरत होती हैं अपनी किस्मत को प्रबल करने की। जी हाँ, अपनी मेहनत के साथ कुछ ज्योतिष उपाय कर नौकरी में सकारात्मक परिणाम पाए जा सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे ही उपाय लेकर आए हैं जो नौकरी दिलाने में आपकी मदद करेंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

- मंगलवार रात 12 बजे एक चौराहे जाकर एक दाग रहित नींबू की चार फांके करें और चारों दिशाओं में फेंककर वापस आ जाएं। लेकिन दो बातों का ध्यान रखना है एक तो पलट कर न देखें और दूसरा विश्वास रखें।

astrology tips,astrology tips in hindi,job remedies,job measures ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, नौकरी के उपाय

- शुक्रवार को बगैर खोले एक ताला खरीदकर लाएं ओर रात को उसे सिरहाने रखकर सोएं। अगले दिन सुबह नहाकर मंदिर या किसी भी धार्मिक स्थान पर जाएं और उस ताले को चाबी सहित वहीं रखकर आ जाएं। जब भी कोई उस ताले को खोलेगा आपकी किस्मत का ताला भी खुल जाएगा और आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा।

- किसी भी सिद्ध गणेश मंदिर में जाकर अपनी समस्या या इच्छा को मन में बोलकर उल्टा स्वास्तिक बना दें और आ जाएं। इसके बाद जब भी आपका कार्य पूर्ण हो जाए वापस जाकर सीधा स्वास्तिक बना दें।

- शुक्रवार को भुने हुए चने, गुड और खटटी मीठी गोलियां 8 तक के बच्चों को बांटें।

- एक नारियल का गोला लें और उसमे छेद करें। अब इस छेद में घी और शक्कर का बूरा भरें। अब इस नारियल गोले को मंगलवार के दिन किसी बरगद के पेड़ के नीचे या चीटियों वाले स्थान पर रख आएं। तीन से 5 बार ऐसा करें। आपको अवश्य लाभ होगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com