जीवन का तनाव दूर करेंगे फेंगशुई के ये छोटे-छोटे उपाय, मिलेगी खुशियां

By: Ankur Wed, 03 June 2020 11:35:41

जीवन का तनाव दूर करेंगे फेंगशुई के ये छोटे-छोटे उपाय, मिलेगी खुशियां

अक्सर देखा जाता हैं कि कई बार ऐसे मौके आते हैं जब घर में बेवजह तनाव का माहौल बना रहता हैं और अकारण ही कलेश की स्थिति उत्पन्न होती हैं। ऐसा घर में उपास्थित नकारात्मकता के कारण होता हैं जिसे दूर कर इन समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता हैं और घर की हंसी-खुशी फिर से पाई जा सकती हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए फेंगशुई के कुछ छोटे-छोटे उपाय लेकर आए हैं जो आपके लिए मददगार साबित होंगे। तो आइये जानते हैं इन फेंगशुई टिप्स के बारे में।

अगर आपके कमरे में बड़ी खिड़की खुली हुई है तो काम करते समय खिड़की की तरफ पीठ करके न बैठे, फेंगशुई के अनुसार अगर आप खिड़की की तरफ पीठ करके काम करते हैं तो आपके शरीर की सारी ऊर्जा बाहर चली जाती है और आप शरीर में आलस महसूस करते हैं और कोई भी कार्य ठीक से नहीं कर पाते हैं। इससे गंभीर तनाव की स्थिति भी बन सकती है।

feng shui tips,feng shui tips in hindi,stress in life,positivity in life ,फेंगशुई टिप्स, फेंगशुई टिप्स हिंदी में, तनाव से छुटकारा, जीवन में सकारात्मकता

शयन कक्ष में कभी भी आइना न लगाएं, खासकर ध्यान दें कि आइना पलंग के सामने तो बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए। फेंगशुई में माना जाता है कि शीशे से कई तरह की ऊर्जा निकलती हैं जो आपके दामपत्य जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डालती हैं। और पति-पत्नी में झगड़े की स्थिति उत्पन्न होती है।

फेंगशुई के अनुसार घर में पोछा लगाते समय अगर पानी में थोड़ा सा नमक डालकर पोछा लगाया जाए तो घर में फैली नकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाती है और सकारात्मकता का संचार होता है, ज्योतिष में नमक को राहु का प्रतीक माना गया है ग्रहों की दशा आदि सुधारने के लिए नमक से जुड़े कई उपाय किए जाते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com