आपकी आयु को दर्शाती है मणिबंध रेखाएं, पता करें अपनी उम्र के बारे में

By: Ankur Thu, 04 Apr 2019 12:48:42

आपकी आयु को दर्शाती है मणिबंध रेखाएं, पता करें अपनी उम्र के बारे में

ज्योतिष विद्या अपनेआप में बहुत अथाह और गहरी है जिसका पूर्ण ज्ञान हो पाना बहुत मुश्किल होता हैं। लेकिन ज्योतिष में बताई गई कुछ मुख्य बातों से आप अपने बारे में आसानी से जान सकते हैं। ज्योतिष के भंडार में से एक है हाथ की मणिबंध रेखाओं से व्यक्ति की आयु ज्ञात होना। जी हाँ, व्यक्ति अपने हाथ की मणिबंध रेखाओं से अपनी आयु का अंदेशा लगा सकता हैं। तो आइये जानते है किस तरह लगाए मणिबंध रेखाओं से अपनी आयु का पता।

* जिनकी कलाई पर इन रेखाओं की संख्या चार होती हैं, कहते हैं वैसे लोग शतायु होते हैं। उन्हें मौत से डरने की जरूरत नहीं होती।

* जिनकी कलाई पर तीन मणिबंध रेखाएं होती हैं, वे तकरीबन 70-75 साल की आयु जी लेते हैं।

manibandh lines,palmistry,astrology tips ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, समुद्रशास्त्र,  मणिबंध रेखाओं से आयु, रेखाओं का ज्ञान

* यही रेखाएं यदि कलाई पर सिर्फ दो नजर आती हों तो ऐसे लोग केवल 50-55 साल जीते हैं।

* जिनकी कलाई पर मणिबंध रेखा केवल एक लाइन में नजर आती हो कहते हैं उन्हें मौत से काफी खतरा होता है।

manibandh lines,palmistry,astrology tips ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, समुद्रशास्त्र,  मणिबंध रेखाओं से आयु, रेखाओं का ज्ञान

* कई लोगों की कलाई पर रेखाएं कटी-फटी सी नजर आती हैं, जो यह बताती हैं कि उनकी जिंदगी में बाधाओं का अंबार सा लगा रहेगा।

* जिनकी कलाई पर दो रेखाएं आपस में मिल जाएं, कहा जाता है कि उनके भाग्य पर दुर्भाग्य की काली साया मंडराती रहती है। ऐक्सिडेंट वगैरह से शरीर के किसी भी अंग का नुकसान हो सकता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com