जीवन में जरूर अपनाए ये वास्तु टिप्स, हमेशा बनी रहेगी माँ अन्नपूर्णा की कृपा

By: Ankur Sat, 22 June 2019 3:06:18

जीवन में जरूर अपनाए ये वास्तु टिप्स, हमेशा बनी रहेगी माँ अन्नपूर्णा की कृपा

सभी की कामना होती है कि जीवन में चाहे कोई भी परिस्थिति हो लेकिन उनके घर में कभी भी अन्न की कमी नहीं होनी चाहिए। सभी चाहते हैं कि घर की रसोई में मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद बना रहे जिससे घर में कभी खाने की कमी नहीं रहती। और इस कामना की पूर्ती के लिए वास्तु में कई चीजों को ध्यान में रखने की जरूरत बताई गई हैं। जी हाँ, वास्तु के अनुसार कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो जीवन में कभी भी अन्न कि कमी नहीं होती हैं। तो आइये जानते हैं वास्तु की उन ध्यान देने वाली चीजों के बारे में जो माँ अन्नपूर्णा की कृपा दिलाए।

* रसोईघर में पानी को आग्नेय कोण में न रखें और चूल्हे से उसको यथासम्भव दूर ही रखें। जो व्यक्ति भोजन बनाता है उसके ठीक पीछे दरवाजा न हो। यदि ऐसा है तो उस व्यक्ति को थोड़ा इधर- उधर हो जाना चाहिए, यदि यह संभव हो तो। रसोई घर में पूजा का स्थान नहीं बनाना चाहिए। यदि यह सम्भव न हो तो वहाँ भगवान् का चित्र आदि न रखें ।

* यदि सम्भव हो तो रसोईघर में ही भोजन करना चाहिए। यदि ऐसा न हो सके तो ऐसी जगह बैठकर भोजन करना चाहिए जहाँ से चूल्हे की आग दिखती हो।

maa annpurna,effective vastu tips ,वास्तु टिप्स, माँ अन्नपूर्णा की कृपा, वास्तु उपाय

* चूल्हे को सदैव रसोईघर के आग्नेयकोण में ही रखना चाहिए।

* भोजन को बनाते समय उसे बनानेवाले का मुख पूरब की रहना चाहिए । यदि यह सम्भव नहीं हो तो वायव्य कोण यानी उतर-पश्चिम में इस रखें।

* आज की परिस्थिति में, जब कि लोगों को बिल्डर द्वारा बनाया घर, अपार्टमेंट आदि खरीद कर रहना पड़ता है, सब जगह यह सम्भव नहीं हो पाता है। ऐसी स्थिति में रसोईघर के आग्नेयकोण में एक लाल बिजली का बल्ब जलाना चाहिए और भोजन बनाने से पूर्व अग्निदेव से प्रार्थना करनी चाहिए “हे अग्निदेव ! हे विष्णु भगवान् ! मैं मजबूरी में सही स्थान पर भोजन नहीं बना पा रहा हूँ, कृपाकर मुझे क्षमा करेंगे ।”

* यदि संभव हो तो रसोईघर में पूर्व की ओर खिड़की या रौशनदान बनवावें। भोजन बनाने के बाद उसे भगवान् का भोग समझ कर उन्हें अर्पित कर दें और फिर प्रसाद मानकर स्वयं भोजन करना चाहिए।

* भोजन करने के बाद मन ही मन अग्निदेव और अन्नपूर्णा माता को धन्यवाद दें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com