बुधवार को भूलकर भी ना करें ये काम, पड़ता है जीवन पर बुरा प्रभाव

By: Ankur Wed, 17 July 2019 07:38:58

बुधवार को भूलकर भी ना करें ये काम, पड़ता है जीवन पर बुरा प्रभाव

आज बुधवार का दिन हैं अर्थात गणपति जी का दिन। आज के दिन सभी भक्तगण गणपति जी की सेवा करते हैं और उन्हें प्रसन्न करने के लिए कई काम करते हैं। लेकिन कभीकभार अनजाने में बुधवार के दिन कुछ ऐसे काम हो जाते हैं जो बुध ग्रह की नाराजगी की वजह बनते हैं और जीवन में बुरा प्रभाव डालते हैं। इसलिए आज हम आपको उन कार्यों की जानकारी देने जा रहे हैं जो बुधवार के दिन भूलकर भी नहीं करने चाहिए। तो आइये जानते हैं उन कामों के बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,wednesday tips,lord ganesha,lord ganesha worship,prohibited work on wednesday ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, बुधवार के टिप्स, बुधवार को वर्जित काम, भगवान गणेश

- नए जूते और कपड़े न तो खरीदने चाहिए और न ही पहनने चाहिए।

- पुरूषों को ससुराल नहीं जाना चाहिए।

- साली, बुआ, विवाहित बहन और बेटी को घर पर निमंत्रण न दें।

- कन्या का अपमान नहीं करना चाहिए। छोटी कंजक मिल जाए तो उसे उपहार स्वरूप कुछ भेंट करें या कुछ पैसे भी दे सकते हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,wednesday tips,lord ganesha,lord ganesha worship,prohibited work on wednesday ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, बुधवार के टिप्स, बुधवार को वर्जित काम, भगवान गणेश

- किन्नर का मजाक न करें। उन्हें भी भेंट स्वरूप कुछ पैसे अथवा उपहार दें।

- टूथ पेस्ट, टूथ ब्रश और कोई भी बालों से संबंधित चीजों का क्रय-विक्रय न करें।

- पान नहीं खाना चाहिए।

- दूध को जलाने का काम नहीं करना चाहिए जैसे गजरेला, खीर, रबड़ी आदि बनाने का काम नहीं करना चाहिए।

- जीवन को हरा-भरा बनाए रखने के लिए बुधवार को साबुत मूंग दाल, हरा धनिया , पालक अथवा सरसों का साग, नमक पारे, हरी मिर्च, पपीता, अमरूद घर लाएं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com