बसंत पंचमी 2020: राशिनुसार करें ये उपाय, चमकेगा आपका भाग्य

By: Ankur Tue, 21 Jan 2020 07:45:37

बसंत पंचमी 2020: राशिनुसार करें ये उपाय, चमकेगा आपका भाग्य

मां सरस्वती को समर्पित बसंत पंचमी का त्यौहार माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता हैं जो कि इस बार दो दिन अर्थात 29 और 30 जनवरी को मनाया जाएगा क्योंकि वसंत पंचमी 29 जनवरी, बुधवार सुबह 10:45 बजे से शुरू जो कि अगले दिन 30 जनवरी, गुरुवार दोपहर 1:20 तक रहेगी। आज हम आपको राशिनुसार बसंत पंचमी के दिन किए जाने वाले कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपका भाग्य चमकाते हुए जीवन में सुख:समृद्धि लाते हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

मेष राशि : भगवान हनुमान की पूजा कर उनके बाएं चरण का सिन्दूर लेकर वसंत पंचमी से नित्य तिलक करें तथा हनुमान चालीसा का पाठ करें। विद्या व बुद्धि के लिए 'ऐं' का जप करें।

वृषभ राशि : इमली के पत्ते 22 नग लेकर 11 पत्ते माता सरस्वती के यंत्र या चित्र पर चढ़ाएं। 11 पत्ते अपने पास सफेद वस्त्र में लपेटकर रखें, सफलता मिलेगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,vasant panchmi,vasant panchmi remedy,remedy according to the zodiac sign ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, बसंत पंचमी, बसंत पंचमी के उपाय, राशिनुसार बसंत पंचमी उपाय

मिथुन राशि : भगवान गणेश का यथा उपचार:पूजन कर यज्ञोपवीत चढ़ाएं तथा 21 दूर्वादल के अंकुर 21 बार 'ॐ गं गणपतये नम:' का जप कर चढ़ाएं। विद्या प्राप्ति के विघ्न दूर होंगे।

कर्क राशि : माता सरस्वती के यंत्र या चित्र पर 'ॐ ऐं सरस्वत्यै नम:' जप कर आम के बौर चढ़ाएं।

सिंह राशि : 'ॐ ऐं नम:' गायत्री मंत्र 'नमो ऐं ॐ' से संपुटित कर जपें, लाभ होगा।

कन्या राशि : पुस्तक, ग्रंथ इत्यादि दान करें तथा 'ॐ ऐं नम:' का जप करें।

तुला राशि : पुस्तक ग्रंथ तथा सफेद वस्त्र किसी ब्राह्मण कन्या को पूजन कर दान करें तथा श्वेत मिठाई खिलाएं। 'ॐ ऐं नम:' का जप करें।

astrology tips,astrology tips in hindi,vasant panchmi,vasant panchmi remedy,remedy according to the zodiac sign ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, बसंत पंचमी, बसंत पंचमी के उपाय, राशिनुसार बसंत पंचमी उपाय

वृश्चिक राशि : माता सरस्वती का पूजन कर श्वेत रेशमी वस्त्र चढ़ाएं तथा कन्याओं को दूध से बनी मिठाई खिलाएं। 'ॐ ऐं सरस्वत्यै नम:' का जप करें।

धनु राशि : माता सरस्वती का पूजन करें तथा श्वेत चंदन चढ़ाएं, श्वेत वस्त्र दान करें।

मकर राशि : सूर्योदय के पहले ब्राह्मी नामक औषधि का सेवन कर 'ॐ ऐं सरस्वत्यै नम:' से मंत्रि‍त कर पी लें। सफलता कदम चूमेगी।

कुंभ राशि : माता सरस्वती का पूजन कर कन्याओं को खीर खिलाएं तथा 'ॐ ऐं नम:' जपें।

मीन राशि : अपामार्ग की जड़ शास्त्रीय तरीके से निकालकर पुरुष अपनी दाहिनी भुजा तथा स्त्री अपनी बाईं भुजा पर 'ॐ ऐं सरस्वत्यै नम:' की 11 माला, स्फटिक माला से कर सफेद वस्त्र में बांधकर धारण करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com