गुरुवार को करें ये उपाय, दूर होगी पैसों की तंगी

By: Ankur Thu, 05 Sept 2019 07:39:57

गुरुवार को करें ये उपाय, दूर होगी पैसों की तंगी

अक्सर देखा जाता हैं कि व्यक्ति की कड़ी मेहनत के बाद भी उन्हें उस मुताबिक परिणाम नहीं मिल पाते हैं और व्यक्ति आर्थिक तंगी से जूझने लगता हैं। इस स्थिति में व्यक्ति पर कर्ज लेने की नौबत आ जाती है। ऐसे में व्यक्ति को चाहिए कि कुछ ज्योतिषीय उपाय किए जाए और अपने ऊपर आए इन संकटों को दूर किया जाए। आज गुरुवार का दिन हैं और हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे है जिनकी मदद से आपको इस समस्या से उबरने में मदद मिलेगी। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,loed vishnu,brihaspati dev,remedy on thursday,money problem remedy ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, भगवान विष्णु, बृहस्पति देव, गुरुवार के उपाय, आर्थिक तंगी के उपाय

- गुरुवार को बृहस्पति देव की पूजा के बाद केले में जल देना चाहिए उसके बाद तुलसी में दूध कच्चा दूध चढ़ाएं। कोशिश करें ये उपाय गुरु-पुष्य नक्षत्र में शुरू करें।

- बृहस्पति को मजबूत करने के लिए हर दिन शिवजी को भी पीले कनेर का फूल अर्पित करना चाहिए। इससे धन, सुख-संपदा सब कुछ मिलता है।

- गुरुवार के दिन बृहस्पति कथा पढ़ें और पढ़ने से पहले किताब को फूल और अगरबत्ती जरूर दिखाएं। इसके बाद ऊं बृं बृहस्पतये नम:। मंत्र का करीब 11 या 21 बार जाप करें।

- नहाने के पानी में हर गुरुवार चुटकी भर हल्दी डाल दें। इस पानी से नहाने के बाद आप आप केले की जड़ में जल दें और उस जल में भी चुटकी भर हल्दी और पीला फूल शामिल करें। इससे आपकी आर्थिक समस्या दूर होने लगेगी।

- गुरुवार को आप व्रत का संकल्प लें और कम से कम 12 गुरुवार व्रत करें। व्रत के दौरान केले का दान करें लेकिन आप खुद केला न खाएं। इससे आपके धन का संकट भी दूर होगा और घर में खुशियों का वास होगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com