सावन के पहले सोमवार को इस तरह करें शिव की पूजा, होगी मनचाहे जीवनसाथी की प्राप्ति

By: Ankur Mon, 22 July 2019 07:47:20

सावन के पहले सोमवार को इस तरह करें शिव की पूजा, होगी मनचाहे जीवनसाथी की प्राप्ति

सावन के पवित्र महीने की शुरुआत 17 जुलाई से हो चुकी हैं जो कि 15 अगस्त तक चलेगा। सावन का यह महीना अपनी पवित्रता और भक्ति के लिए जाना जाता हैं। आज सावन का पहला सोमवार हैं और आज के दिन को भगवान शिव की भक्ति के लिए बहुत शुभ माना जाता हैं। सोमवार के साथ ही आज नागपंचमी का शुभ संयोग भी बन रहा हैं। आज के दिन की गई भगवान शिव की पूजा आपको मनचाहे जीवनसाथी की प्राप्ति करवाती हैं। तो आइये जानते हैं किस तरह की जाए आज शिव की पूजा।

astrology tips,astrology tips in hindi,monday of savan,worship of shiva,desired partner of life ,ज्योतिष उपाय, ज्योतिष उपाय हिंदी में, सावन का पहला सोमवार, सावन के सोमवार के उपाय, मनचाहे जीवनसाथी के उपाय

- सुबह-सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कर स्वच्छ कपड़े पहनें।

- पूजा स्थान की सफाई करें।

- आसपास कोई मंदिर है तो वहां जाकर भोलेनाथ के शिवलिंग पर जल व दूध अर्पित करें।

- भोलेनाथ के सामने आंख बंद शांति से बैठें और व्रत का संकल्प लें।

- दिन में दो बार सुबह और शाम को भगवान शंकर व मां पार्वती की अर्चना जरूर करें।

- भगवान शंकर के सामने तिल के तेल का दीया प्रज्वलित करें और फल व फूल अर्पित करें।

- ऊं नम: शिवाय मंत्र का उच्चारण करते हुए भगवान शंकर को सुपारी, पंच अमृत, नारियल व बेल की पत्तियां चढ़ाएं।

- सावन सोमवार व्रत कथा का पाठ करें और दूसरों को भी व्रत कथा सुनाएं।

- पूजा का प्रसाद वितरण करें और शाम को पूजा कर व्रत खोलें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com