पाना चाहते हैं कर्ज से मुक्ति, राशि अनुसार करें ये उपाय

By: Ankur Sat, 23 Nov 2019 07:34:23

पाना चाहते हैं कर्ज से मुक्ति, राशि अनुसार करें ये उपाय

दुनिया में शायद ही ऐसा कोई इंसान होगा जो कर्ज लेना चाहता होगा। सभी चाहते हैं कि उनका ऋण मुक्त हो। हांलाकि हालात इंसान को कर्ज लेने पर मज्बोर कर देते हैं। कर्ज ऐसा बोझ है जिसके तले आदमी दब जाता है और अपना जीवन ठीक तरह से जी नहीं पता है। इससे मानसिक तनाव बढ़ता जाता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए राशिनुसार किए जाने वाले कुछ उपायों की जानकारी लेकर आए हैं जो आपको कर्ज से मुक्ति दिलाएंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,astrology measures,measures to get rid of debt,measures according to the zodiac sign ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, ज्योतिषीय उपाय, कर्ज मुक्ति क उपाय, राशिनुसार किए जाने वाले उपाय

मेष : गणेश जी की पूजा करनी चाहिए और नित्य सुबह गणपति महाराज को फूल अर्पित करने चाहिए।

वृष : मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए और नित्य मां लक्ष्मी को लाल फूल अर्पित करने चाहिए।

मिथुन : हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए और नित्य सुबह और शाम हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।

कर्क : गुरुवार के दिन केले की वृक्ष की पूजा करनी चाहिए।

सिंह : शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष के निचे एक दिया जलना चाहिए।

कन्या : धन प्राप्ति के लिए भगवान शिव को जल अर्पित करना चाहिए।

astrology tips,astrology tips in hindi,astrology measures,measures to get rid of debt,measures according to the zodiac sign ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, ज्योतिषीय उपाय, कर्ज मुक्ति क उपाय, राशिनुसार किए जाने वाले उपाय

तुला : गुरुवार के दिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए और इस दिन पिले वस्त्र धारण करने चाहिए।

वृश्चिक : मंगलवार को तुलसी दल अर्पित करना चाहिए।

धनु : नित्य सुबह शाम भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए।

मकर : नित्य गणेश जी की पूजा करनी चाहिए और बुधवार के दिन गणेश जी को हरी इलाइची अर्पित करें।

कुंभ : सोमवार के दिन शिवलिंग पर गंगा जल अर्पित करना चाहिए।

मीन : नित्य सूर्य देव को जल अर्पित करना चाहिए।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com