लॉकडाउन में घर बैठे करें मां लक्ष्मी के ये 5 उपाय, बंद धंधे में भी नहीं आएगी पैसे की कमी
By: Ankur Mundra Sat, 11 Apr 2020 06:17:02
कोरोनावायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन की स्थिति है। लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं। इस वजह से लोगों के काम-धंधे बंद पड़े हैं और आय का कोई स्त्रोत चालू नहीं हैं। इन हालातों में खर्चों की चिंता सताने लगती हैं और मन में नकारात्मकता घर कर लेती हैं। ऐसे में मां लक्ष्मी को समर्पित कुछ उपायों की मदद से मां लक्ष्मी को प्रसन्न किया जा सकता हैं और इनसे काम में आ रही बाधाएं दूर होती है और धन की कमी भी नहीं होती। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
सुबह उठकर करें यह काम
सुबह उठकर स्नान करने के बाद मां लक्ष्मी को नमन करके सफेद वस्त्र धारण करें और मां लक्ष्मी के श्री स्वरूप के चित्र के सामने खड़े होकर श्री सूक्त का पाठ करें। अगर मिल पाए या फिर आपके घर के आस-पास लगे हों तो लक्ष्मी माता को सफेद फूल चढ़ाएं। मां लक्ष्मी को सफेद पुष्प चढ़ाएं।
ईशान कोण में करें यह शुभ कार्य
शाम के वक्त परिवार के सभी सदस्य मिलकर घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक जलाएं। एक बता का ध्यान रखें की रूई कह बत्ती के स्थान पर लाल रंग की मौली की बत्ती जलाएं। ऐसा करने से आपके परिवार के सदस्यों के मन में संतुष्टि का भाव पैदा होगा और आने वाले कल को लेकर चिंताएं कम होंगी।
मां लक्ष्मी को लगाएं भोग
शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को दूध और चावल से बनी खीर का शाम के वक्त भोग लगाएं और फिर पूरे परिवार के लोग प्रसाद के रूप में एक साथ बैठकर खाएं। अगर हो सके तो आपके घर में अगर कन्या हो या पड़ोस में कोई कन्या हो तो उसे बुलाकर खीर खिलाएं और कुछ दक्षिणा भी दें।
मां लक्ष्मी को अर्पित करें ये वस्तुएं
शुक्रवार को आप घर के पूजास्थल में मां लक्ष्मी के समक्ष शंख, कौड़ी, कमल, मखाना और बताशे अर्पित करें। मां लक्ष्मी को ये सभी वस्तुएं अतिप्रिय हैं। गजलक्ष्मी के प्रसन्न होने से संतान और संपत्ति दोनों के मामले में लाभ होता है।
घर के पास में हो पीपल का पेड़
अगर आपके घर के पास में ही पीपल का पेड़ हो तो यह उपाय बहुत ही कारगर है। पेड़ की छाया में खड़े होकर लोहे के बर्तन में जल, चीनी, घी और दूध मिलाकर पीपल के पेड़ की जड़ को सींचें। ऐसा करने से घर में लंबे समय तक सुख-समृद्धि रहती है और लक्ष्मी का वास होता है।