गुरुवार के दिन जरूर करें ये दान, मजबूत होगी कुंडली में बृहस्पति की स्थिति

By: Ankur Thu, 04 June 2020 07:50:21

गुरुवार के दिन जरूर करें ये दान, मजबूत होगी कुंडली में बृहस्पति की स्थिति

आज गुरुवार हैं जो कि देवगुरु बृहस्पति और भगवान विष्णु को समर्पित होता हैं और आज इनका पूजन किया जाता हैं। शास्त्रों में आज के दिन किए गए उपाय बहुत शुभकारी बताए गए है जिससे देवगुरु बृहस्पति जल्द हमारी समस्याओं का समाधान करते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको गुरुवार के दिन किए जाने वाले दान के बारे में बताने जा रहे हैं जो कुंडली में बृहस्पति की स्थिति को मजबूत करने का काम करेंगे। तो आइये जानते हैं इन दान के बारे में।

बुजुर्गों का आशीर्वाद

किसी बुजुर्ग व्यक्ति या पिता के पैर छूकर हर गुरवार उनसे आशीर्वाद लीजिए, संभव हो सके तो कोई उपहार भी दीजिए। ज्योतिषशास्त्र में इन्हें गुरू का प्रतिनिधि माना गया है। इससे गुरु बलवान होते हैं। गुरु धर्म, ज्ञान और समृद्धि के ग्रह हैं, जिससे इन विषयों में उन्नति होती है।

astrology tips,astrology tips in hindi,thursday remedies,jupiter remedies ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, गुरुवार के उपाय, बृहस्पति की स्थिति, गुरुवार के दान

दवाइयों का दान

दवाइयों का दान करना सर्वश्रेष्ठ माना गया है। बताया गया है कि गुरुवार के दिन दवाइयों को दान करने से हमेशा आपका स्वास्थ्य सही रहता है और स्वर्ग में स्थान मिलता है। शास्त्रों में बताया गया है कि अच्छा स्वास्थ्य ही इंसान का सबसे बड़ा धन है। दवाइयों के रूप में आप इंसान को सबसे बड़ा धन दे रहे हैं।

फलों का दान

गुरुवार को फलों का दान करना बहुत शुभ माना गया है। आप किसी जरूरतमंद या गरीब को पीले फलों का दान करें। ऐसा करने से आपके घर में धन समृद्धि के मार्ग खुलेंगे और रुके हुआ धन भी प्राप्त होता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,thursday remedies,jupiter remedies ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, गुरुवार के उपाय, बृहस्पति की स्थिति, गुरुवार के दान

पुस्तक का दान

गुरुवार को कॉपी-पुस्तक का दान बहुत उत्तम माना गया है। मान्यता है कि इनका दान करने से ज्ञान विद्या का विकास होता है और माता सरस्वती का आशीर्वाद भी मिलता है। लेकिन ध्यान रखें कि कॉपी-किताब फटी ना हो, इससे आपका ही नुकसान हो सकता है।

हल्दी का दान

गुरुवार को केसर, पीला चंदन या फिर हल्दी का दान करना बहुत शुभ माना गया है। ऐसा करने से गुरु मजबूत होता है, जिससे आरोग्य और सुख की वृद्धि होती है। साथ ही घर में सुख-शांति का वास होता है। केसर के दान से परिवार में लड़ाई झगड़े खत्म होते हैं और मान-सम्मान प्राप्त होता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com