रात को सिराहने के पास रखी ये चीजें जीवन में लाती है कष्ट

By: Ankur Tue, 27 Mar 2018 3:09:42

रात को सिराहने के पास रखी ये चीजें जीवन में लाती है कष्ट

व्यक्ति को अपने जीवन में रोटी, कपडा, मकान जैसी मूलभूत सुविधाओं के पूर्ण होने के बाद जिसकी आवश्यकता होती है वो है एक आराम की नींद। क्योंकि इंसान पूरे दिन काम करके रात को चैन की नींद सोना चाहता हैं। इस नींद के लिए वह अपने तकिये के सिरहाने अपनी सहूलियत की सभी चीजें रखकर सोता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रात को सोते समय सिरहाने रखी गई कुछ चीजें आपके जीवन से खुशियों को दूर कर सकती हैं। जी हाँ, वास्तु के अनुसार कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिनको सिरहाने रखकर सोने का बुरा प्रभाव पड़ता हैं। आज हम आपको उन्हीं चीजों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें रात को सोते समय भूलकर भी न रखें सिराहने।

* सिर के नीचे न रखें पानी
: कभी भी रात को सोने से पहले पानी को सिरहाने पर न रखें। कहा जाता है कि सिर के नीचे पानी रखने पर चंद्रमा पीड़ित होता है। चंद्रमा पीड़ित होने पर व्यक्ति में नकारात्मकता बढ़ती है। इससे व्यक्ति को मनोरोग जैसी समस्याएं भी उत्पन्न होती है। इसलिए कभी भी रात को सोने से पहले अपने बैड के नीचे किसी भी बर्तन में पानी भरकर न रखें।

sleeping,sleeping astrology,things not to keep near head,vastu ,वास्तु,सिरहाने के पास ना रखे ये चीजें,वास्तु टिप्स

* पर्स या पैसे : अक्सर देखने को मिलता है कि लोग अपना पर्स सिरहाने रखकर सो जाते हैं। कई बार पर्स नहीं तो पैसे ही लोग अपने तकिए के नीचे दबा देते हैं। वास्तु के हिसाब से ऐसा करने से हर वक्त रुपये पैसे की चिंता लगी रहती है और रात में नींद नहीं आती।इससे लक्ष्मी भी नाराज हो जाती हैं।

* जेवरात और जूते चप्पल : सिरहाने पर सोने चांदी के जेवरात नहीं रखना चाहिए भाग्य कमजोर पड़ जाता है और हर काम में असफलता मिलती है। साथ ही किसी भी धातु से बनी चाभी रखकर नहीं सोनी चाहिए इससे चोरी की संभावना बढ़ जाती है साथ ही सिरहाने पर जूते चप्पल को रखकर नहीं सोना चाहिए क्योंकि इससे बुरे सपने आते हैं।

* किताबें : अक्सर देखा गया है कि लोग रात को सोने से पहले किताब पढ़ते हैं और फिर उसे तकिए के पास में ही रखकर सो जाते हैं। ऐसा करने से मन चलायमान और विचलित रहता है और गहरी नींद नहीं आ पाती। किताब पढ़ने के बाद उसे यथा स्थान रख दें फिर सोएं। वैसे मन में भय होने पर सिरहाने हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और दुर्गा चालीसा रखकर सोना लाभप्रद होता है।

* नमक : सोते समय सिरहाने के पास नमक रखने की गलती कभी नहीं करनी चाहिए क्योंकि बिस्तर और सिरहाने पर नमक रखकर सोने से रखने से रिश्तों में लड़ाई झगड़े बढ़ते हैं।

* झाड़ू : वास्तु के अनुसार सोते समय सिरहाने के पास कभी भी झाड़ू नहीं रखनी चाहिए। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश आसान हो जाता है। साथ ही इससे धन और जन की हानि का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा, इससे किस्मत भी इंसान से रुठ जाती है।


हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com