इन चीजों को पर्स में रखने से होता है ज्यादा खर्चा
By: Kratika Tue, 03 Apr 2018 1:34:23
कोई भी व्यक्ति यह नहीं चाहता है कि उसके द्वारा मेहनत से कमाई हुई धनराशी व्यर्थ में खर्च होती रहें। सभी की यहीं ख्वाहिश होती है कि उनका पर्स हमेशा पैसों से भरा रहें। लेकिन अधिकतर ऐसा नहीं हो पाता पर्स में रखें पैसे जल्द ही ख़त्म हो जाते हैं। इसके पीछे का कारण होती है आपके द्वारा की गई कुछ गलतियां। जी हाँ आपके द्वारा पर्स में कुछ ऐसी चीजें रखी जाती है जिसकी वजह से लक्ष्मी की कृपा आप पर नहीं बन पाती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको पर्स में नहीं रखना चाहिए। तो आइये जानते हैं उन चीजों के बारे में।
* खाने की चीजें न रखे : कई बार आप खाने की कुछ चीजों को पर्स में रख लेते हैं जो धन हानि का कारण बन सकता है। अगर आपको पर्स में चॉकलेट, टॉफी, माउथ फ्रेशनर या पान मसाला रखने की आदत है तो उसे तुरंत बदल लें। इसका आपके धन ठहराव पर प्रभाव पड़ता है।
* अनावश्यक कागज न रखें : कई बार आप पर्स में कुछ कागजात रख कर उन्हें भूल जाते हैं लेकिन यही पर्स में पैसों की कमी का कारण बनता है। पर्स में कभी भी ऐसे कागजात न रखे जो आवश्यक न हो। पुरानी रशीद, बिल, चालान, स्लिप या लेन-देन का विवरण आपके पर्स में हैं तो उसे तुरंत हटा दे इससे धन का ठहराव कम होता है। पुराने कागजों और राद्दियों का राहू पर प्रभाव पड़ता है इसलिए इन्हें पर्स में जमा करके न रखें।
* फटे पर्स न रखे : आपका पर्स यदि फटा हुआ है तो उसे तुरंत बदल लें क्योंकि फटे हुए पर्स में पैसे नहीं टिकते। आपकी जेब अगर हमेशा पैसों से भरी रहती हो परन्तु जल्दी खर्च हो जाता हों तो इसका एक कारण फटा हुआ पर्स भी हो सकता है। इसे आर्थिक नुकसान करने वाला माना जाता है जो आपकी आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव डालता है।
* दवाईयों न रखें : पर्स में कभी भी दवाईयों को न रखें यह धन के लिए अशुभ माना जाता है। ये नकारात्मक उर्जा को बढ़ाने का काम करते हैं जो आपके लिए हानिकारक होता है। दवाई, कैप्सूल, टेबलेट और दवाईयों की पर्चियों को भी पर्स में नहीं रखना चाहिए।