गलती से भी ना करें इन जगहों पर श्राद्ध, जानें जरूरी जानकारी

By: Ankur Mundra Thu, 03 Sept 2020 07:46:54

गलती से भी ना करें इन जगहों पर श्राद्ध, जानें जरूरी जानकारी

सभी चाहते हैं कि श्राद विधिपूर्वक सफल हो और उन्हें पुण्य की प्राप्ति हो। इसके लिए श्राद्ध पक्ष में परिजनों द्वारा अपने पूर्वजों का विधि-विधान के साथ श्राद्ध किया जाता हैं। श्राद्ध के दौरान श्राद्ध कई नियमों का पालन करना हिता हैं ताकि उचित लाभ मिल सकें। ऐसे में किस जगह पर श्राद्ध किया जा रहा हैं इसका भी विशेष महत्व होता हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस जगह श्राद्ध करने पर क्या ध्यान रखा जाना चाहिए। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

- दूसरे के घर रहकर श्राद्ध न करें। मज़बूरी हो तो किराया देकर निवास करें।

- वन, पर्वत, पुण्यतीर्थ और मंदिर दूसरे की भूमि नहीं इसलिए यहां श्राद्ध करें।

astrology tips,astrology tips in hindi,shradh 2020,shradh paksh 2020 ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, श्राद्ध पक्ष 2020, श्राद्ध के नियम

- अगर किराये के घर में श्राद्ध कर रहे हैं तो कोशिश करें कि श्राद्ध से पूर्व जहां पितृ ने अपनी देह त्यागी थी वहां कोई दीपक जलाकर रखा जाए।

- अगर यह संभव न हो तो जिस घर में आप श्राद्ध कर रहे हैं वहां श्राद्ध करने के स्थान को गोबर से लीप कर पवित्र कर लें और किसी योग्य पंडित को बुलाकर पितृ का आह्वान करें।

- अगर यह भी संभव नहीं है तो गोबर के एक छोटे कंडे पर धूप जलाकर उस पर गाय के दूध, घी व हवन सामग्री डाल कर मन ही मन पितृ से कहें कि मेरे पास आपके आशीर्वाद से सबकुछ है लेकिन पैतृक आवास नहीं होने के कारण इस स्थान को शुद्ध कर मैं आपको आमंत्रित करता हूं। अवश्य पधारें।

- श्राद्ध में कुशा के प्रयोग अवश्य करें, इससे श्राद्ध राक्षसों की दृष्टि से बच जाता है।

- अगर किराये के मकान में श्राद्ध कर रहे हैं तो तुलसी चढ़ाकर पिंड की पूजा करें इससे पितृ प्रलयकाल तक प्रसन्न रहते हैं। तुलसी चढ़ाने से पितृ, गरूड़ पर सवार होकर विष्णु लोक चले जाते हैं।

ये भी पढ़े :

# जरूरी हैं यह जानना कि कैसा हो श्राद्ध का भोजन, कहीं हो ना जाए कोई गलती

# श्राद्ध नहीं कर पाने के पीछे क्या पैसों की कमी बनी वजह, इस तरह करें पितरों को प्रसन्न

# श्राद्ध के इन नियमों में ना करें गलतियां, पड़ सकता हैं उल्टा प्रभाव

# जानें किस-किसको हैं श्राद्ध करने का अधिकार, कहीं आप तो नहीं कर रहे कोई गलती

# श्राद्ध पक्ष 2020 : पितृदोष का कारण बन सकती हैं ये 10 गलतियां

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com