शनिदेव की पूजा के दौरान ना करें ये गलतियां, करना पड़ेगा उनके गुस्से का सामना

By: Ankur Sat, 05 Oct 2019 06:58:26

शनिदेव की पूजा के दौरान ना करें ये गलतियां, करना पड़ेगा उनके गुस्से का सामना

शनिदेव का नाम सुनते ही सभी के मन में एक डर सताने लगता हैं कि कहीं उनकी दृष्टि ना पड़ जाए। लेकिन ऐसा नहीं है कि शनिदेव हमेशा अनिष्ट करते हैं, जबकि शनिदेव (Shanidev) तो न्याय करते हुए कर्मों की सजा देते हैं। आज शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित माना जाता है। आज सभी भक्त शनिदेव की पूजा करते हैं। लेकिन अक्सर देखा गया हैं कि शनिदेव की पूजा के दौरान कुछ गलतियां कर बैठते हैं जो कि उनके गुस्से का कारण बनती हैं। आज हम आपको उन्हीं गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका ध्यान रखना बहुत जरूरी हैं।

पूजा में लाल रंग का न करें इस्तेमाल

शनि की पूजा में कभी भी भूलकर लाल रंग के फूल या कोई सामग्री का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। लाल रंग (Red ) मंगल का प्रतीक है और मंगल के साथ शनि की शत्रुता है। शनि की पूजा में हमेशा नीले या काले रंग का प्रयोग करना चाहिए।

astrology tips,astrology tips in hindi,shani dev,shani dev worship method,mistakes during shani dev worship,shani dev worship anger ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, शनिदेव, शनिदेव की पूजा, शनिदेव की पूजा में गलतियां, शनिदेव का गुस्सा

शनि की पूजा पश्चिम दिशा में करें

शनि की पूजा में दिशा का विशेष महत्व होता है। शनि को पश्चिम दिशा का स्वामी माना जाता है इसलिए शनि की पूजा करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपका मुख पश्चिम दिशा की ओर ही होना चाहिए।

शनिदेव की आंखों में न देखें

किसी पर भी अगर शनि की दृष्टि पड़ जाती है तो उसकी परेशानियां बढ़ने लगती हैं। ऐसे में कभी भी शनिदेव की मूर्ति के सामने खड़े होकर पूजा नहीं करना चाहिए। इसके अलावा पूजा के दौरान भूलकर भी शनिदेव की आंखों में नहीं देखना चाहिए।

काला तिल ही चढ़ाएं

शनिदेव की पूजा में हमेशा काले तिल और खिचड़ी का ही भोग लगाएं। शनिदेव को काला तिल अर्पित करने पर व्यक्ति की कुंडली में अशुभ ग्रहों की छाया दूर हो जाती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com