दिवाली स्पेशल : पाना चाहते है दरिद्रता से छुटकारा, करें अष्टलक्ष्मी साधना का चमत्कारी उपाय

By: Ankur Wed, 07 Nov 2018 08:54:03

दिवाली स्पेशल : पाना चाहते है दरिद्रता से छुटकारा, करें अष्टलक्ष्मी साधना का चमत्कारी उपाय

हर व्यक्ति चाहता है कि उसके जीवन के सभी दुखों का नाश हो और माँ लक्ष्मी की कृपा उनपर हमेशा के लिए बनी रहे। माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने और इस दरिद्रता से छुटकारा पाने के लिए दिवाली से अच्छा दिन कोई हूँ ही नहीं सकता हैं। जी हाँ, दिवाली के दिन किया गया उपाय आपकी सभी परेशानियों का हल होता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए अष्टलक्ष्मी साधना का एक चमत्कारी उपाय लेकर आए हैं, जिसकी मदद से दरिद्रता को हमेशा के लिए दूर किया जा सकता हैं। तो आइये जानते है इस उपाय के बारे में।

सर्वप्रथम एक थाली में अष्टदल कमल बनाकर पारद या स्फटिक का 'श्रीयंत्र' स्थापित कर उसकी पंचोपचार या षोडषोपचार पूजन करें फिर निम्न मंत्र की एक सौ आठ माला से जप करें। यह जप कमलगट्टे की माला से करना आवश्यक है।

astrology tips,diwali special,asthlakshmi sadhana,get rid of poverty ,दिवाली स्पेशल, अष्टलक्ष्मी साधना, गरीबी से छुटकारा, ज्योतिषीय उपाय, माँ लक्ष्मी उपाय

मंत्र " ॐ ह्रीं दारिद्रय विनाशिन्यै अष्टलक्ष्म्यै नम:॥"
इसके बाद 'श्रीयंत्र' को अपनी तिजोरी में स्थापित करें। दीपावली के दिन इस प्रयोग को संपन्न करने से जीवन में कभी भी धनाभाव नहीं होता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com