धनतेरस स्पेशल : पाना चाहते है माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद, करें लघु नारियल के ये उपाय

By: Ankur Mon, 05 Nov 2018 10:12:15

धनतेरस स्पेशल : पाना चाहते है माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद, करें लघु नारियल के ये उपाय

धनतेरस का त्योहार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता हैं। इस बार यह 5 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। दिवाली से दौ दिन पहले आने वाले इस त्योहार के दिन से ही घरों में दीपक जला दिए जाते हैं और कामना की जाती है कि माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त हो। इसलिए आज हम आपके लिए लघु नारियल के कुछ उपाय लेकर आए हैं, जिन्हें आज के दिन करने से माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता हैं और उनकी कृपादृष्टि हम पर पड़ती हैं। तो आइये जानते है लघु नारियल के इन उपायों के बारे में।

* धन तेरस पर पूजा के समय धन, वैभव व समृद्धि पाने के लिए 5 लघु नारियल पूजा के स्थान पर रखें। उन पर केसर का तिलक करें और हर नारियल पर तिलक करते समय 27 बार नीचे लिखे मंत्र का मन ही मन जप करते रहें- "ऐं ह्लीं श्रीं क्लीं"।

astrology tips,dhanters special,diwali special,maa lakshmi,coconut astrology tips,coconut  use ,दिवाली स्पेशल, धनतेरस स्पेशल, माँ लक्ष्मी, नारियल के टोटके, नारियल के उपाय, ज्योतिषीय उपाय

* 11 लघु नारियल को मां लक्ष्मी के चरणों में रखकर ऊं महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णुपत्नीं च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् मंत्र की 2 माला का जप करें। किसी लाल कपड़े में उन लघु नारियल को लपेट कर तिजोरी में रख दें व दीपावली के दूसरे दिन किसी नदी या तालाब में विसर्जित कर दें। ऐसा करने से लक्ष्मी चिरकाल तक घर में निवास करती है।

* यदि आप चाहते हैं कि घर में कभी धन-धान्य की कमी न रहे और अन्न का भंडार भरा रहे तो 11 लघु नारियल एक पीले कपड़े में बांधकर रसोई घर के पूर्वी कोने में बांध दें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com