इस मंदिर में नहीं है VIP लोगों की एंट्री

By: Pinki Sun, 13 May 2018 3:38:38

इस मंदिर में नहीं है VIP लोगों की एंट्री

आस्था को आजकल लोगों ने धंधा बनाकर रख दिया है और ये चीज देखने को मिलती है खासकर मंदिरों में। जहां पर भगवान को चढ़ाये जाने वाले चीजों के तो ऊँचे भाव है ही सही लेकिन इसी के साथ भगवान के दर्शन के लिए भी अलग-अलग लाइन देखने को मिलती हैं। कई लाइन सामान्य लोगों की और एक लाइन VIP लोगों की। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर VIP लोगों की एंट्री मंदिर मी है ही नहीं। तो आइये जानते हैं इस मंदिर के बारे में।

यह एक ऐसा मंदिर है जहां पर VIP लोगों के लिए कोई जगह नहीं सभी को यहां बराबर समझा जाता है। यह मंदिर 5000 साल पुराना है जो कि हैदराबाद के पास उस्मान झील के पास चिलकुर बालाजी मंदिर नाम से जाना जाता है। चिलकुर बाला जी भारत का दूसरा ऐसा मंदिर है जो भारत सरकार के नियंत्रण में नहीं हैं। इस मंदिर का रखरखाव और खर्च यहां आनें वाले यहां भक्तों से ली गई पार्किंग फीस से किया जाता है।

भारत में इस मंदिर के आलावा गुजरात के राजकोट का जलाराम मंदिर है जहां पर कोई चढ़ावा या दान नही लिया जाता है। ये मंदिर हैदराबाद का सबसे पुराना मंदिर है। इस मंदिर को भक्त रामदास के चाचा ने बनवाया था।

मान्यता है कि अगर भक्त राजस्थान के तिरुपति बाला जी नही जा पाता तो वह यहां के चिलकुर बाला जी के दर्शन मात्र से तिरुपति के बराबर का फल मिलता है। हर साल यहां पर लाखों की तादात में श्रृद्धालु आते है और अपनी मनोकामनाओं के लिए पूजा-अर्चना करते है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com