बुरी आदतें जिनकी वजह से रूठ जाती है आपसे लक्ष्मी

By: Kratika Thu, 29 Mar 2018 1:32:11

बुरी आदतें जिनकी वजह से रूठ जाती है आपसे लक्ष्मी

हर इंसान चाहता है कि उसके घर में सुख - समृद्धि बनी रहें | लक्ष्मी जी की कृपा उन पर हमेशा बनीं रहे | यह सब संभव है, बस हमें अपनी आदतों में सुधार करना होगा | इंसान की तक़दीर बनती भी अपनी आदतों से है और बिगड़ती भी अपनी आदतों से ही है |अगर हम अपनी कुछ आदतों में सुधार लायें तो लक्ष्मीजी की कृपा हम पर हमेशा बनी रहेगी और जीवन सुख - समृद्धि में व्यतीत होगा | तो आइये जानते हैं उन आदतों के बारे में जो आपका जीवन बदल देगी -

# यदि आपको कहीं पर भी थूकने की आदत है तो इससे बचे क्यूंकि यदि आपको मान-सम्मान और यश भले ही मिल रहा हो लेकिन वह ज्यादा समय तक नहीं रह पायेगा | आप चाहे तो थूकने के लिए वाश बेसिन का उपयोग कर सकते

godess laxmi,bad habits,good habits,astrology,astrology tips ,माँ लक्ष्मी,पूजा,माँ लक्ष्मी कि पूजा

# जिन लोगों को अपनी झूठी थाली या बर्तन वहीं उसी जगह पर छोड़ने की आदत होती है तो उनको सफलता कभी भी स्थायी रूप से नहीं मिलती, बहुत मेहनत करनी पड़ती है, और ऐसे लोग अच्छा नाम नहीं कमा पाते |

# रोज खाली हाथ लौटने पर धीरे-धीरे उस घर से लक्ष्मीजी का वास कम होगा और घर के सदस्यों पर नकारात्मक या निराशा के भाव आने लगते हैं | इसके विपरीत घर लौटते समय कुछ-न-कुछ वस्तु लेकर आएं, तो उस घर में बरकत होती है |

# ऐसे व्यक्ति जो उठने के बाद बिस्तर को व्यवस्थित रूप से नहीं रखते और अपने कपडे भी बिस्तर पर छोड़ देते है |साथ ही ऐसे लोग खुश होते हुए भी उदास रहते है | ऐसे लोगो की दिनचर्या भी अच्छी नहीं रहती है |

# हमारे घर जब भी कोई बाहर से आए, चाहे घर का सदस्य हो या मेहमान तो उसे चाय-पानी अवश्य पिलाएं | यहां तक कि काम करने वाले ही क्यों न हो, उसे स्वच्छ पानी जरूर पिलाएं | ऐसा करने से आप राहु का सम्मान करते हैं और आपके घर में कभी राहु का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता |

# घर में रखे पौधे भी हमारे परिवार का हिस्सा होते है |इसलिए उनकी देखभाल और उनसे प्यार करना हमारा कर्तव्य होता है | जिस घर के लोग प्रतिदिन पौधों को पानी देते है वे लोग सूर्य, बुध और चन्द्रमा का सम्मान करते है |तथा ऐसे लोग सारी परेशानियों से दृढ़तापूर्वक मुकाबला करते हैं। साथ ही उन्हें वैराग्य, खिन्नता, निराशा जैसी अन्य परेशानी नहीं होती |


हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com